भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पिछले कुछ समय से सबसे ज्यादा चर्चित स्टार किड्स में से एक हो गई हैं. पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है. इस समय वे एक नए सिरे से जीवन को शुरू कर रही हैं. एक्ट्रेस अब एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस की बेटी होने से ज्यादा अपने दम पर अपना नाम कमाना चाह रही हैं.
पलक के मां श्वेता संग कई फोटोज वायरल रहते हैं. उनकी तरफ फैंस का ध्यान गया है और लोग उनकी तारीफ करते भी नजर आते हैं.
हाल ही में पलक तिवारी ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में पलक कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं और रिलैक्स कर रही हैं. पलक ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जैगिंग्स में हैं.
फोटो के साथ पलक ने कैप्शन में लिखा कि- अपने इनर मन्की को चैलेंज करते हुए. बता दें कि पलक तिवारी अपनी मां श्वेता के काफी करीब हैं. दोनों साथ में फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
इन दिनों पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के बीच नजदीकियों की चर्चा देखने को मिल रही है. हाल ही में दोनों को डिनर डेट पर भी देखा गया था. इस दौरान की फोटो खूब वायरल हुईं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म रोजी से कर रही हैं. ये गुरुग्राम के एक बीपीओ में एक लड़की के गायब होने की रहस्यमयी घटना पर बनी फिल्म है. फिल्म में पलक के अपोजिट विवेक ओबेरॉय हैं.