फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं. पलक अब जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एंट्री से फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार हैं.
सिजलिंग पलक तिवारी जल्द ही विशाल मिश्रा की हॉरर थ्रिलर 'रोजी: द केसर चैप्टर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. इस फिल्म में पलक के साथ विवेक ओबेरॉय, अरबाज खान और मल्लिका शेरावत भी नजर आएंगे.
पलक ने स्पॉटबॉय से अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कई चीजें बताईं. पलक से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म रोजी को अपने डेब्यू के लिए क्यों चुना? इसपर पलक ने बताया कि वो हमेशा से ही एक हॉरर या फिर साइकोलॉजिकल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करना चाहती थीं.
पलक ने कहा, "लोगों को लगता था कि मैं अपना एक्टिंग डेब्यू टेलीविजन पर करूंगी, क्योंकि मेरी मॉम टीवी एक्ट्रेस हैं. लेकिन मैंने ये प्रोजेक्ट चुना, क्योंकि ये रियल स्टोरी पर बेस्ड है. मैं ऐसे प्रोजेक्ट से अपने करियर की शुरुआत करना चाहती थी, जिसकी स्क्रिप्ट पर मुझे यकीन हो."
अपनी मां श्वेता तिवारी से किए जाने वाली तुलना पर पलक ने कहा, "मैं इसे डर नहीं कहूंगी. मैं इसे किसी भी चीज से ज्यादा गर्व कहूंगी. मैं उनकी बेटी होने पर गर्व महसूस करूंगी. मॉम से मेरे कंपेरिजन ने मुझे ना कभी डराया और ना कभी रोका. मैं बहुत कंफर्टेबल फील करती हूं और मुझे कंपेरिजन से कोई प्रॉब्लम नहीं है. वो मेरी सबसे बड़ी चियर लीडर हैं और यही मायने रखता है."
पलक से पूछा गया कि क्या फिल्मों में उनके इंटीमेट सीन करने पर उनकी मां को कोई प्रॉब्लम होगी? इस पर पलक ने कहा, "वो उस तरह से कंट्रोल नहीं करती हैं. मुझे एक बात अपनी मॉम के बारे में सबसे अच्छी लगती हैं कि वो हमेशा कहती हैं कि ये तुम्हारा करियर है, तुम्हारे फैसले हैं. मुझे लगता है कि वो मुझपर बहुत ट्रस्ट करती हैं."
पलक ने आगे कहा, "मॉम (श्वेता तिवारी) ने मुझे कहा था कि यह तुम्हारा करियर है और तुम अपने फैसले खुद कर सकती हो. लेकिन जब मैं कंफ्यूज होती हूं तो मैं उनसे पूछने जाती हूं और वो मुझे वही बताती हैं, जो बेस्ट होता है."