कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज ने रविवार देर रात दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. पंडित बिरजू महाराज नृत्य की दुनिया के वो अद्भुत शख्स थे जो अपनी इस कला के माध्यम से एक कहानी बयां करते थे. 83 की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. अब कला की दुनिया का एक और सितारा हमेशा के लिए अमर हो गया.
पंडित बिरजू महाराज ने हिंदी सिनेमा में अहम योगदान दिया है. उनके डांस टैलेंट की बदौलत हमें कई फिल्मों में नृत्य के बेहतरीन उदाहरण देखने को मिले हैं. आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण जैसी अदाकाराएं बिरजू महाराज से प्रशिक्षण ले चुकी हैं. आइए जानें बिरजू महाराज ने कौन सी फिल्मों में काम किया है.
घर मोरे परदेसिया- कलंक
आलिया भट्ट ने फिल्म कलंक के लिए पंडित बिरजू महाराज से दो महीने का नृत्य प्रशिक्षण लिया था. बिरजू महाराज ने चेहरे पर डांस के साथ एक्सप्रेशन लाने में बहुत मदद की. आलिया ने फिल्म में घर मोरे परदेसिया के लिए यह ट्रेनिंग ली थी जिसकी शूटिंग से एक हफ्ते पहले उन्होंने बिरजू महाराज से सलाह-मशविरा लिया.
काहे छेड़ छेड़ मोहे- देवदास
माधुरी दीक्षित और पंडित बिरजू महाराज का नृत्य से अटूट संबंध है. माधुरी ने बिरजू महाराज से नृत्यकला सीखी और उनकी इसी प्रतिभा ने आज उन्हें डांसिंग क्वीन बनाया है. माधुरी के बारे में जितनी तारीफ बिरजू महाराज करते थे, उतना ही सम्मान माधुरी बिरजू महाराज का करती थीं.
माधुरी ने एक दफा कहा था- महाराज जी का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है और वे हमेशा दुनियाभर में अपनी यात्रा से मजेदार किस्से सुनाने थे. जब उन्होंने 'काहे छेड़ छेड़ मोहे...' के लिए कोरियाग्राफी की, तो मुद्रा, अभिनय, बॉडी लैंग्वेज, सब इतना लाजवाब था कि जब मैं सेट पर पहुंची तो ऐसा लगा जैसे मैं स्वर्ग में हूं. मुझे लगता है उनका कला इंद्रधनुष की तरह 'सप्तरंगी' है जिसमें सारे नवरस हैं. ये बहुत प्रेरणादायक और कभी अंत ना होने वाला एहसास है, मेरे लिए वे कथक का प्रतीक हैं और वही नृत्य हैं.
जगावे सारी रैना (डेढ़ इश्किया)
बिरजू महाराज ने माधुरी दीक्षित के साथ डेढ़ इश्किया फिल्म में भी काम किया है. फिल्म के गाने जगावे सारी रैना के लिए बिरजू महाराज ने कोरियोग्राफी की और साथ में गाना भी गाया. इस गाने को गुलजार ने लिखा था और विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया था. ये बात कम लोग जानते हैं कि दिल तो पागल है मैं जब शाहरुख ड्रम पर होते हैं और माधुरी ने परफॉर्म किया वो भी बिरजू महाराज ने कोरियोग्राफ किया था. ड्रम बीट पर क्लासिकल का जादू सिर्फ बिरजू महाराज ही कर सकते थे.
मोहे रंग दे लाल- बाजीराव मस्तानी
दीपिका पादुकोण ने फिल्म बाजीराव मस्तानी में 'मोहे रंग दो लाल' गाने में जो डांस और एक्सप्रेशन दिखाए हैं, वो पंडित बिरजू महाराज के बदौलत हैं. दीपिका ने बिरजू महाराज से डांस लेसंश लिए और आज पर्दे पर उनका कमाल सभी देख चुके हैं. इस गाने में दीपिका ने चेहरे पर बेहतरीन भाव दिखाए हैं.
Unnai Kaanadhu Naan (विश्वरूपम)
बिरजू महाराज ने साउथ सुपरस्टार कमल हासन को भी अपने नृत्य सिखाया है. फिल्म विश्वरूपम के गाने Unnai Kaanadhu Naan में कमल हासन ने बेहतरीन डांस पेश किया था. पर्दे पर उनके इस लाजवाब परफॉर्मेंस के पीछे पंडित बिरजू महाराज का हाथ था.
कान्हा मैं तोसे हारी (शतरंज के खिलाड़ी)
नृत्य के अलावा पंडित बिरजू महाराज अपनी आवाज से भी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. बिरजू महाराज ने सत्यजीत रे की पहली हिंदी फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' में क्लासिकल डांस सीक्वेंस 'कान्हा मैं तोसे हारी' का गाना कंपोज किया था और इसमें अपनी आवाज भी दी थी. इस गाने में बिरजू महाराज की छात्रा सास्वती सेन कथक नृत्यांगना के रूप में नजर आई थीं.
Photos: GettyImages/Twitter/Facebook