scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पंकज त्रिपाठी ने कन्नड़ फिल्म से किया एक्टिंग डेब्यू, मजेदार है रोल मिलने का किस्सा

पंकज त्रिपाठी
  • 1/8


दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी ने इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2021 में हिस्सा लिया. पंकज त्रिपाठी सेशन The new age hero: What it takes to succeed in both films and OTT के गेस्ट बने. पंकज त्रिपाठी के सेशन को लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी ने मोडरेट किया. इवेंट में एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म, फिल्मों, सेंसरशिप जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की.

पंकज त्रिपाठी
  • 2/8

पंकज त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कन्नड़ फिल्म से की थी. इस फिल्म के लिए एक्टर को कैसे रोल मिला, ये मजेदार किस्सा एक्टर ने माइंड रॉक्स इवेंट में बताया.

पंकज त्रिपाठी
  • 3/8

उन्होंने कहा- मैंने कन्नड़ फिल्म में एक छोटा सा रोल किया था. जहां मैं दोस्त बना था. किसी ने बोला कि मेकर्स को एक कॉमेडी एक्टर चाहिए अचानक. किसी को पहले कास्ट किया होगा लेकिन उसने आखिरी वक्त में रोल नहीं किया. भाग गया होगा या परफॉर्म नहीं किया होगा.

Advertisement
पंकज त्रिपाठी
  • 4/8


''बोला कि जाओ उस हॉस्टल में कुछ एक्टर रहते हैं मिल जाएंगे. तो मेरे पास आए. कहा कि एक बंदे ने पता दिया है और कहा था कि पंकज होगा. चौकीदार से मेरा पता लिया और वो लोग मेरे पास आए. कहा कि रोल करना है.''
 

पंकज त्रिपाठी
  • 5/8


''मैंने उनसे पूछा कि कब करना है तो बोले कि अभी करना है. कहा कि अभी प्रगति मैदान में शूटिंग चल रही है. कोई एक्टर नहीं मिल रहा है. फिर मैंने वो रोल किया. उन्होंने मेरा ऑडिशन नहीं लिया. मैंने सिर्फ ये पूछा कि पैसे मिलेंगे तो उन्होंने कहा कि मिलेंगे.''
 

पंकज त्रिपाठी
  • 6/8

''सेट पर पहुंचने के बाद देखा वहां का सेटअप. मुझे तो कुछ मालूम नहीं था. पहली बार कैमरा देखा था. कैमरे का अनुभव नहीं था. स्क्रिप्ट दी और कहा पढ़ लो. मैंने भी एक्टिंग कर दी. कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या हो रहा है.'' पंकज जिस कन्नड़ मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम Chigurida Kanasu है.

पंकज त्रिपाठी
  • 7/8

पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में फिल्म रन से डेब्यू किया था. वे कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने हैं. लेकिन पंकज त्रिपाठी को गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनके रोल से पहचान मिली. वेब सीरीज मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स ने उनके स्टारडम को और बढ़ाया.

पंकज त्रिपाठी
  • 8/8

पंकज त्रिपाठी ने माना कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से फिल्मों पर प्रेशर बढ़ा है. ओटीटी ने कहानियों के कहने का तरीका बदला है. अब फिल्म में कहानियों के स्तर में सुधार आएगा. अब उनका भी फोकस कंटेंट, परफॉर्मेंस और स्टोरी टेलिंग पर होगा. ओटीटी पर ओपनिंग बिजनेस का खेल नहीं है. यहां पर अच्छी और बुरी लगने का खेल है. 


PHOTOS: INSTAGRAM    
 

Advertisement
Advertisement