scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिट रहने के लिए 'ब्लैक वॉटर' पीती हैं मलाइका अरोड़ा, कीमत जानकर होंगे हैरान

मलाइका अरोड़ा
  • 1/10

मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. जिम जाते हुए उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल रहती हैं. लेक‍िन इस बार पैपराजी के कैमरे में कैद मलाइका की लेटेस्ट तस्वीरें कुछ और वजह से खबरों में बनी हुई है. ये है मलाइका का ड्र‍िंक‍िंग वॉटर. काले रंग का दिखने वाला ये ब्लैक वॉटर बिसलेरी की मिनरल वॉटर नहीं है बल्क‍ि कुछ और है, जिसे देख पैपराजी भी इसे जानने के लिए उत्सुक हो गए. 
 

मलाइका अरोड़ा
  • 2/10

मलाइका जब जिम से निकलकर बाहर आईं तक एक फोटोग्राफर ने उनके हाथ में ब्लैक वॉटर देख उनसे सवाल पूछा. 'मैम आप ब्लैक वॉटर पीते हो?' इसपर मलाइका हंस पड़ीं और उन्होंने बताया कि यह ब्लैक एल्कलाइन वॉटर है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 3/10

ये एल्कलाइन वॉटर क्या है, इसके फायदे क्या हैं और इसकी कीमत क्या है, ये भी हम आपको बता रहे हैं. ये ब्लैक वॉटर Evocus Black Alkaline Water है. इस पानी में 70 से ज्यादा मिनरल्स होते हैं जिससे शरीर का मेटाबोलिज्म, ऑक्सीजन लेने की क्षमता, डी-टॉक्सीफ‍िकेशन और पाचन क्रिया अच्छी होती है. 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा
  • 4/10

बिजनेस इनसाइड की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक वॉटर का पीएच लेवल रेगुलर वॉटर की तुलना में 7 से ज्यादा है. कई तरह के पौष्ट‍िक मिनरल्स होने की वजह से ये सेहत के लिए फायदेमंद है. इस पानी को पीने से एस‍िड‍िटी, डी-हाइड्रेशन की परेशानी नहीं होती और बीमार‍ियों से लड़ने की क्षमता यानी इम्युनिटी मजबूत होती है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 5/10

ब्लैक एल्कलाइन वॉटर की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि अलग-अलग आउटलेट्स में इसकी कीमत में फर्क भी है. इस पानी के रंग को लेकर मनी कंट्रोल से बातचीत में AV Organics के को-फाउंडर, एमडी आकाश वघेला ने बताया था कि इस पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए जिन मिनिरल्स का इस्तेमाल होता है, वो कलर में ब्लैक हैं. यही वजह है कि इसका रंग भी काला है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 6/10

मलाइका के अलावा विराट कोहली और उर्वशी रौतेला भी इस पानी का इस्तेमाल करते हैं. अब मलाइका के फिटनेस का यह राज भी सबके सामने आ चुका है. इसमें कोई दोराय नहीं कि ब्लैक वॉटर का इस्तेमाल करने वाले ये तीनों सेल‍िब्रिटी फिटनेस के मामले में अव्वल हैं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 7/10

ब्लैक वॉटर के अलावा मलाइका की सेहत का राज उनकी डायट, वर्कआउट और योग भी है. मलाइका का अपना योग स्टूड‍ियो है और अब उन्होंने फूड वेंचर भी शुरू कर लिया है. वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में योग के ट‍िप्स देती रहती हैं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 8/10

पिछले साल कोरोना से रिकवर होने के बाद मलाइका ने कोरोना से अपनी लड़ाई के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था 'मेरा वजन बढ़ गया था, कमजोरी हो गई थी, स्टैमिना खत्म हो चुका था, पर‍िवार से दूर थी. निगेट‍िव होने के बाद भी मुझमें कमजोरी थी. मुझे डर था कि कहीं मैं अपनी ताकत कभी वापस ही नहीं पाउंगी.' हालांकि मलाइका ने अपनी डायट, योग और वर्कआउट के जर‍िए जल्द ही अपनी पुरानी फिटनेस पा ली थी. 

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर
  • 9/10

मलाइका अपनी निजी जिंदगी के कारण भी सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. एक्टर अर्जुन कपूर के साथ उनके रिलेशनश‍िप अब पब्ल‍िक है. दोनों की तस्वीरें हर दूसरे दिन इंटरनेट पर वायरल रहती है. 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा
  • 10/10

Photos: Yogen Shah & @malaikaarora_official 

Advertisement
Advertisement