काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बंगाली एक्टर्स ने अपने अभिनय से जनता को प्रभावित किया है. कुछ का तो बॉलीवुड में एक लंबा करियर भी रहा मगर कुछ कलाकार ऐसे भी रहे जिन्होंने कम फिल्में कीं मगर उनका अभिनय असरदार रहा. ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं परमब्रत चटर्जी.
परमब्रत चटर्जी यूं को बंगाली सिनेमा में बड़ा नाम हैं मगर अब वे बॉलीवुड में भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड की ज्यादा फिल्मों में तो काम नहीं किया मगर कुछ फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से ही उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है.
अपनी हैंडसम पर्सनालिटी की वजह से भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. परमब्रत का जन्म 27 जून, 1980 को कोलकाता में हुआ था. साल 2002 में उन्होंने हेमांतक पाखी से अपने करियर की शुरुआत की.
साल 2012 में बॉलीवुड मूवी कहानी में अपने अभिनय से लोगों को खूब इंप्रेस किया था. पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में वे नजर आए थे और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की थी.
करीब एक दशक बंगाली सिनेमा में बिता लेने के बाद परमब्रत ने बॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख किया. कहानी उनकी डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद वे कुछ और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं.
परमब्रत चटर्जी फिल्म कहानी के अलावा रामप्रसाद की तेरहवीं, परी, बुलबुल, गैंग्स ऑफ घोस्ट, यारा सिली सिली और ब्लैक विडोज जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं.
परमब्रत सिर्फ एक एक्टर ही नहीं है बल्कि एक फिल्म डायरेक्टर भी हैं. साल 2011 में उन्होंने बंगाली फिल्म जियो काका का निर्देशन किया था. इसके अलावा वे हवा बोदोल, लोराई, सोनार पहर और टिकी-टाका जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.