scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विद्या बालन की कहानी से किया डेब्यू, अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में छा गया ये बंगाली एक्टर

परमब्रत चटर्जी
  • 1/8

काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बंगाली एक्टर्स ने अपने अभिनय से जनता को प्रभावित किया है. कुछ का तो बॉलीवुड में एक लंबा करियर भी रहा मगर कुछ कलाकार ऐसे भी रहे जिन्होंने कम फिल्में कीं मगर उनका अभिनय असरदार रहा. ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं परमब्रत चटर्जी.

परमब्रत चटर्जी
  • 2/8

परमब्रत चटर्जी यूं को बंगाली सिनेमा में बड़ा नाम हैं मगर अब वे बॉलीवुड में भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड की ज्यादा फिल्मों में तो काम नहीं किया मगर कुछ फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से ही उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है.

रवीना टंडन संग परमब्रत चटर्जी
  • 3/8

अपनी हैंडसम पर्सनालिटी की वजह से भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. परमब्रत का जन्म 27 जून, 1980 को कोलकाता में हुआ था. साल 2002 में उन्होंने हेमांतक पाखी से अपने करियर की शुरुआत की. 

Advertisement
परमब्रत चटर्जी
  • 4/8

साल 2012 में बॉलीवुड मूवी कहानी में अपने अभिनय से लोगों को खूब इंप्रेस किया था. पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में वे नजर आए थे और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की थी.

परमब्रत चटर्जी
  • 5/8

करीब एक दशक बंगाली सिनेमा में बिता लेने के बाद परमब्रत ने बॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख किया. कहानी उनकी डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद वे कुछ और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. 

परमब्रत चटर्जी
  • 6/8

परमब्रत चटर्जी फिल्म कहानी के अलावा रामप्रसाद की तेरहवीं, परी, बुलबुल, गैंग्स ऑफ घोस्ट, यारा सिली सिली और ब्लैक विडोज जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. 

परमब्रत चटर्जी
  • 7/8

परमब्रत सिर्फ एक एक्टर ही नहीं है बल्कि एक फिल्म डायरेक्टर भी हैं. साल 2011 में उन्होंने बंगाली फिल्म जियो काका का निर्देशन किया था. इसके अलावा वे हवा बोदोल, लोराई, सोनार पहर और टिकी-टाका जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

परमब्रत चटर्जी
  • 8/8

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अब परमब्रत दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी के निधन के बाद उनपर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल अभिजान (Abhijan) रखा गया है.

फोटो क्रेडिट- @parambratachattopadhyay


 

Advertisement
Advertisement