scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है परी पासवान? राज कुंद्रा की कंपनी पर लगाया पोर्न मूवी बनाने का आरोप

परी पासवान
  • 1/9


बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. वीवीएन मिस इंडिया यूनिवर्स 2019 की विनर परी पासवान का नाम दो वजहों से चर्चा में है. पहला तो उनके ससुराल वालों ने उनपर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप है. वहीं परी ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है. परी ने तो खुद को पीड़िता बताया है.

परी पासवान
  • 2/9


परी पासवान के मुताबिक उनका जबरन पोर्न वीडियो बनाया गया था. वे कहती हैं कि मैं पेशे से मॉडल हूं इसीलिए राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस में काम तलाशने गई थी. जहां पर उनका पोर्न वीडियो बनाया गया था. इन सभी आरोपों के बीच जानते हैं कौन हैं परी पासवान?

परी पासवान
  • 3/9

परी पासवान झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली हैं. एक छोटे से शहर से आकर वीवीएन मिस इंडिया यूनिवर्स जैसा खिताब अपने नाम करना कमाल की बात है. परी पासवान को बचपन से मॉडलिंग का शौक था.

Advertisement
परी पासवान
  • 4/9

बचपन में परी फैशन शोज देखा करती थीं और सोचती थीं कि वे भी एक दिन ऐसे ही रैंप पर जलवे बिखेरेंगी. पढ़ाई पूरी करने के बाद परी रांची में इवेंट्स ऑर्गनाइज करने लगीं. परी को फैशन वर्ल्ड में आने के लिए परिवार ने सपोर्ट किया था. पर सोसायटी की हमेशा से तंग सोच ही रही.

परी पासवान
  • 5/9

मिस यूनिवर्स का टैग जीतने के बाद परी पासवान का बॉलीवुड में काम करने का सपना था. लेकिन जैसा कि कहते हैं कि बॉलीवुड में आना और अपनी अलग पहचान बनाना इतना आसान नहीं, परी भी बॉलीवुड में धमाल नहीं मचा पाईं.

परी पासवान
  • 6/9

परी पासवान नागपुरी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. परी का सिक्का बॉलीवुड में तो नहीं चला. उल्टा वो पोर्न रैकेट में फंस गईं. परी का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर उन्हें दिया गया. बाद में पॉर्न वीड‍ियो बनाया गया.

परी पासवान
  • 7/9

परी ने खुद को पीड़िता बताया है. परी के मुताबिक, मुंबई में एक गिरोह है जो धोखे से लड़कियों के गलत वीडियो बनाते हैं. फिर उसे वायरल करते हैं. परी ने इस सिलसिल में पुलिस मे एफआईआर भी दर्ज कराई है.

परी पासवान
  • 8/9


परी का कहना है कि उन्होंने इस बारे में अपने पति को सब कुछ बता दिया था. परी का उनके ससुरालवालों के साथ विवाद है. परी ने उनपर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.

परी पासवान
  • 9/9

इस केस में परी के पति नीरज पासवान जेल में बंद हैं. अपनी सफाई में परी का कहना है कि उनके ससुरालवालों की ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है. परी ने ससुराल वालों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

 

फोटो- परी पासवान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement