scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Diwali 2023: परिणीति-कियारा की पहली दिवाली, इंडस्ट्री में जोरो-शोरो से मनाया जा रहा फेस्टिवल

सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, कटरीना कैफ
  • 1/15

12 नवंबर का दिन खास है. हर घर में दिवाली जो मन रही है. खुशियों का माहौल हर ओर नजर आ रहा है. लोग अपने बेस्ट आउटफिट में दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में बॉलीवुड क्यों इसमें पीछे रहे? परिणीति चोपड़ा और कियारा आडवाणी की तो ये शादी के बाद पहली दिवाली होने वाली है. इनके फैन्स फोटोज देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर किस बॉलीवुड सेलेब ने किस तरह दिवाली मनाई...

सुरभि चांदना
  • 2/15

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने फ्लोरल प्रिंट स्पेगेटी स्टाइल सूट पहना है. हाथ में थाल लेकर, दीए जलाती वो नजर आ रही हैं. सुरभि भी इस बार दिवाली धूमधाम से मनाने वाली हैं. 

सारा अली खान
  • 3/15

सारा अली खान की दिवाली इस बार स्पेशल है, क्योंकि पूरी खानदान इसे साथ जो मनाने वाला है. करीना कपूर की पार्टी में सारा पर्पल ग्रीन चंदेरी सूट पहनकर आई थीं. इस दौरान की इनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. 

Advertisement
मसाबा गुप्ता
  • 4/15

डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने भी अपने स्टाफ और पिता विवियन रिचर्ड्स के साथ लक्ष्मी पूजा की. हालांकि, इनकी मम्मी नीना गुप्ता पूजा से नदारद नजर आईं. विव, इंडिया आए हुए हैं, वो भी दिवाली के मौके पर. 

करण जौहर
  • 5/15

करण जौहर ने दिवाली के मौके पर अपने दोनों बच्चों- रूही और यश के साथ धर्मा प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में लक्ष्मी पूजा की. इस दौरान डायरेक्टर ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन शेरवानी पायजामी पहनी थी. 

करिश्मा कपूर
  • 6/15

करीना कपूर ने दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें करिश्मा कपूर भी शामिल हुई थीं. स्लेटी रंग के चंदेरी सूट में एक्ट्रेस नजर आई थीं. इस दौरान की कुछ फोटोज करिश्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

करिश्मा तन्ना
  • 7/15

करिश्मा तन्ना की दिवाली काफी जबरदस्त होने वाली है. पति वरुण संग एक्ट्रेस गोल्डन व्हाइट आउटफिट में नजर आईं. लक्ष्मी पूजा के लिए करिश्मा और वरुण दोनों ही तैयार हैं. 

अंजलि अरोड़ा
  • 8/15

सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर अंजलि अरोड़ा की दिवाली काफी सिंपल रही. सिंपल सूट एक्ट्रेस ने पहना था. पर हां, घर को बेहद ही खूबसूरती से इन्होंने सजवाया था. बता दें कि अंजलि ने हाल ही में अपने पेरेंट्स को लाखों की गाड़ी गिफ्ट की है. 

संजय दत्त
  • 9/15

संजय दत्त ने इस बार दिवाली मान्यता दत्त और बच्चों संग मनाई है. ब्लैक कुर्ता पायजामा में एक्टर काफी डैशिंग दिखे. वहीं, मान्यता ने पिंक सूट पहना था, जिसमें वो हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं. 

Advertisement
करण देओल
  • 10/15

सनी देओल अबतक 'गदर 2' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे थे. अब दिवाली मना रहे हैं. बेटे करण देओल ने खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो भगवा रंग का कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. 

परिणीति चोपड़ा
  • 11/15

परिणीति चोपड़ा की राघव चड्ढा संग इस बार पहली दिवाली है. ससुराल में वो इसे बड़े ही धूमधाम से मनाने वाली हैं. हालांकि, अबतक परिणीति ने ये तो नहीं बताया है कि आखिर वो क्या पहनने वाली हैं, पर इतना जरूर है कि कुछ तड़कता-भड़कता नहीं, बल्कि खुद को सिंपल लुक देंगी. 

देवोलीना भट्टचार्जी
  • 12/15

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने पति शहनवाज संग दिवाली मनाई. एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर लिखा- आप सभी की दिवाली शुभ और मंगलमय हो. खूब एन्जॉय करें. 

करीना कपूर खान
  • 13/15

करीना कपूर खान, येलो साटिन आउटफिट में दिखीं. हालांकि, रात में एक्ट्रेस साड़ी या फिर लहंगा पहनकर लक्ष्मी पूजा करने वाली हैं. वहीं, सैफ, तैमूर और जेह ने धोती कुर्ता पहना था. 

कियारा आडवाणी
  • 14/15

कियारा आडवाणी की इस बार पहली दिवाली है. अभी तक तो एक्ट्रेस ने अपना लुक शेयर नहीं किया है, पर हां, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा पर प्यार लुटाते हुए कियारा जरूर नजर आ रही हैं. वेलवेट लहंगा चोली पहनी है. और सिद्धार्थ को गले लगाती दिख रही हैं. 

कटरीना कैफ
  • 15/15

कटरीना कैफ की दिवाली इस बार इसलिए खास है, क्योंकि इनकी सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज हुई है. विक्की कौशल संग इनकी दिवाली काफी शुभ होने वाली है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement