scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पटौदी खानदान की बहू हैं करीना, ससुर रहे मशहूर क्र‍िकेटर, सास हिंदी सिनेमा की शानदार एक्ट्रेस

पटौदी खानदान
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिस तरह से कपूर खानदान की एक बड़ी विरासत रही है तो इस मामले में पटौदी खानदान भी पीछे नहीं हैं. दोनों खानदान की आपस में गहरी बॉन्डिंग है. आज इन दोनों ही खानदानों के लिए बेहद खुशी का दिन है. पटौदी खानदान में नए सदस्य का आगमन हुआ है और करीना कपूर खान दूसरी बार मां बन गई हैं. आइए डालते हैं पटौदी खानदान पर एक नजर.

मंसूर अली खान पटौदी संग शर्मिला टैगोर
  • 2/9

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का दिल 60s की टॉप एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर पर आ गया. दोनों ने साल 1969 में शादी कर ली. पटौदी एक क्रिकेटर थे और शर्मिला एक एक्ट्रेस. इस वजह से भी ये शादी की चर्ची दुनियाभर में थी.

मंसूर अली खान संग सैफ अली खान
  • 3/9

शर्मिला और मंसूर को इस शादी से तीन बच्चे हुए. सबा अली खान, सैफ अली खान और सोहा अली खान. सैफ और सोहा अली खान ने एक्टिंग में अपना करियर चुना और खूब नाम भी कमाया. सैफ अली खान आज भी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. पिछले कुछ समय में अपनी एक्टिंग से उन्होंने सभी को खूब इंप्रेस किया है. 

Advertisement
सैफ अली खान संग करीना कपूर खान
  • 4/9

सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर खान से शादी कर ली. दोनों ऑन स्क्रीन भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुके थे और दर्शकों को ये जोड़ी पसंद भी थी. 
 

तैमूर अली खान
  • 5/9

इस शादी से कपल को दो बेटे हैं, जिनमें से एक का नाम तैमूर है. तैमूर पहले से ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं और उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है.

सबा अली खान
  • 6/9


सबा अली खान की बात करें तो वे लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. पेशे से वे एक जूलरी डियाइनर हैं और 45 साल की उम्र में भी सिंगल हैं.

सोहा अली खान संग कुणाल खेमू
  • 7/9

सोहा अली खान की बात करें तो वे 42 साल की हैं. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से साल 2015 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें इनाया नाम की एक बेटी भी है.

तैमूर अली खान संग इनाया
  • 8/9

इनाया जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं उनकी क्यूट एक्टिविटीज भी लोगों को खूब भा रही है. उनके प्यारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. तैमूर संग भी इनाया की बॉन्डिंग बेहद खास है. 

अमृता सिंह संग इब्राहिम अली खान और सारा अली खान
  • 9/9

सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से पहले अमृता सिंह से शादी की थी जो बाद में नहीं चली. इस शादी से दोनों को सारा अली खान नाम की एक लड़की है और लड़के का नाम इब्राहिम अली खान है. सारा पहले ही इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने में लग गई हैं और कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं. वहीं इब्राहिम अली खान अभी फिल्मीं दुनिया में दाखिल होने की तैयारी में हैं. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement