पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर जमकर विवाद हो रहा है. दीपिका को बेशर्म रंग नाम के गाने में भगवा रंग की बिकिनी क्यों पहनाई गई? इसपर बहस छिड़ी हुई है. दीपिका के बिकिनी लुक्स पर एक तरफ हंगामा हो रहा है तो वहीं, गाने में एक्ट्रेस के सेंशुअस लुक ने उनके फैंस को इम्प्रेस कर दिया है.
बेशर्न रंग गाना रिलीज होते ही दीपिका के बोल्ड अंदाज के साथ उनकी स्टाइलिस्ट शालीन नथानी भी चर्चा में आ गईं. हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि दीपिका के लिए इतने बोल्ड आउटफिट्स डिजाइन करने वाली डिजाइनर कौन हैं?
चलिए बता ही देते हैं बेशर्म रंग गाने में दीपिका की सेंशुअस ड्रेसेस फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीन नथानी ने डिजाइन की हैं. स्क्रीन पर दीपिका को बोल्ड दिखाने वाली शालीन नथानी खुद भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. शालीन नथानी अपनी निजी लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. वे खुद भी बिकिनी लुक्स में कहर ढाती हैं.
शालीन नथानी अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं. उनका अंदाज, स्टाइल स्टेटमेंट सुपर किलर है. वो हर आउटफिट को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. ग्लैमरस होने के साथ शालीन नथानी काफी खूबसूरत भी हैं. खूबसूरती के मामले में वो बी टाउन की डीवाज को भी टक्कर देती हैं.
ग्लैमरस स्टाइलिस्ट शालीन नथानी फिटनेस फ्रीक भी हैं. फिट और शेप में रहने के लिए वो इंटेंस वर्कआउट करती हैं. उनका हर अंदाज कमाल का है.
सोशल मीडिया पर भी शालीना नथानी काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर वो सेलिब्रिटीज के साथ अपनी भी किलर तस्वीरें शेयर करती हैं. अपने हर ग्लैमरस लुक से वो फैंस के दिल जीत लेती हैं.
शालीन नथानी की बात करें तो वो देश की टॉप स्टाइलिस्ट में शुमार की जाती हैं. शालीन बी टाउन के कई स्टार्स को खास लुक देने के लिए फेमस हैं. शालीन दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, तारा सुतारिया, भूमि पेडनेकर समेत कई स्टार्स को अपनी स्टाइलिंग स्किल्स से खास दिखा चुकी हैं. शालीन के आउटफिट्स काफी क्रिएटिव होते हैं. वे अपने आउटफिट्स को ट्रेंडी रखने के साथ कॉम्फी, चिक और क्लासी रखती हैं.
बेशर्म रंग गाने पर दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी पर हुए बवाल पर भी शालीन ने रिएक्ट किया था. उन्होंने बताया था कि पठान फिल्म के मेकर्स चाहते थे कि बेशर्म रंग गाने में दीपिका और शाहरुख का लुक ऐसा होना चाहिए, जो पहले किसी ने नहीं देखा हो, इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने शाहरुख और दीपिका के लुक को फाइनल किया.
बेशर्म रंग गाने पर भले ही विवाद हो रहा है लेकिन शालीन अपने काम से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इस गाने को एक आइटम नंबर नहीं, बल्कि मूड की तरह देखकर दोनों स्टार्स के लुक फाइनल किए हैं.
लेकिन दीपिका को स्टाइल करते वक्त शालीन पर बहुत प्रेशर रहता है. उन्होंने एक बार अपने एक इंटरव्यू में कहा था- जब मैं दीपिका पादुकोण को स्टाइल करती हूं तो काफी प्रेशर फील करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं प्रेशर में ज्यादा अच्छा काम करती हूं. कुछ गलत होगा या नहीं... मैं उसकी परवाह नहीं करती. मैं सिर्फ अपने दिल की सुनती हूं.