भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तेजी से तरक्की कर रही है और इससे हमें कई बेहतरीन एक्टर्स और सिंगर मिल रहे हैं. उन्हीं में से एक फेमस सिंगर और एक्टर हैं पवन सिंह. अपने गाने लॉलीपॉप लागेलु की वजह से फैन फॉलोइंग बढ़ाने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों खूब छाए हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पवन सिंह को इंडस्ट्री में आने के बाद फेम के साथ-साथ विवाद भी मिले हैं. आइए हम आपको इस बारे में बताएं.
पवन सिंह का जन्म बिहार के आरा शहर में हुआ था. उनके पिता खेती-किसानी करते थे. इसी शहर से पवन ने स्नातक तक की पढ़ाई की. उन्हें बचपन से गाने का शौक था. पवन सिंह ने साल 1997 में अपनी पहली एलबम बनाई थी, जिसका नाम 'ओढनिया वाली' था. इसके बाद पवन ने कई सालों तक संघर्ष किया.
साल 2004 में पवन सिंह भोजपुरी फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम में नजर आए. साल 2008 में पवन का किस्मत पलटी और उनकी एलबम 'लॉलीपॉप लागेलू' रिलीज हुई, जिसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. इस एलबम का गाना ऐसा हिट हुआ कि पवन सिंह को दुनियाभर में लोग जानने लगे. इसके बाद वह भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार कहे जाने लगे.
साल 2014 में पवन सिंह ने नीलम सिंह से शादी कर ली. शादी के महज एक साल बाद ही नीलम ने मुंबई में खुदकुशी कर ली. नीलम के सुसाइड के बाद पवन पर उनकी पत्नी की हत्या का आरोप भी लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा काम के चलते पवन अपनी पत्नी को वक्त नहीं दे पाते थे जिसकी वजह वह तनाव में रहने लगी थीं. वहीं कई लोगों का ऐसा भी कहना था कि पवन का दूसरी अभिनेत्रियों के साथ लिंकअप है जिसकी वजह से उनकी पत्नी ने इतना बड़ा कदम उठाया.
साल 2018 में पवन सिंह ने एक बार फिर शादी की थी. उन्होंने बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह के साथ सात फेरे ले लिए थे. इस शादी में उनके परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. वहीं साल 2019 में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के साथ अफेयर की बात को स्वीकार किया था. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि पवन ने उनके गानों को रिलीज नहीं होने दिया. मीडिया को दिए इंटरव्यू में अक्षरा ने बताया था कि पवन सिंह की शादी के समय उन्हें कुछ नहीं बताया गया था और साथ ही उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया था.
अक्षरा ने तब बताया था कि पवन अपने भाइयों के माध्यम से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. उन्होंने कहा था- उनके (पवन सिंह) के साथ मेरा रिश्ता खत्म होने के बाद एक साल से जो भी चीजें हुई हैं, वह किसी से छिपी नहीं है. मीडिया और इंडस्ट्री के लोग सब कुछ जानते हैं. उनकी शादी के बाद, जब मैंने उनसे अलग होने का निर्णय किया तो उन्होंने मेरे सामने परेशानियों और मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
अक्षरा ने तब पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'उनसे अलग होने के बाद मैं जी-जान लगाकर अपने काम को महत्त्व देते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी. मैं किसी भी फालतू चीज या विवाद में इंवॉल्व नहीं होना चाहती थी. मैं अपनी परेशानी बताने के लिए किसी की इमेज को खराब नहीं करना चाहती थी. फिल्मों में मेरा करियर तबाह करने की उनकी कोशिश जब नाकामयाब रही तो उन्होंने मेरे म्यूजिक के काम को रुकवाना शुरू कर दिया. पिछले कई महीने से वह म्यूजिक कंपनियों को फोन करके कहते थे कि अक्षरा सिंह का गाना मत रिलीज करो, वरना हम अपनी फिल्म आपको नहीं देंगे.'