scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पहले भी जेल जा चुकी हैं पायल रोहतगी, कड़कती ठंड में जमीन पर सोकर काटी थी रात

पायल रोहतगी
  • 1/9

एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने बयानों के कारण सुर्खियों में आती रहती हैं. इस बार धमकी देने के कारण गिरफ्तार होने के चलते चर्चा में आई हैं. दरअसल, पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

पायल रोहतगी
  • 2/9

सोसायटी चेयरमैन को सोशल मीडिया पोस्ट में गाली देने और जान से मारने की धमकी देने के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है. लोगों का कहना है कि पायल बार-बार सोसायटी चेयरमैन से झगड़ा करती हैं. 

पायल रोहतगी
  • 3/9

20 जुन को हुई सोसायटी की एजीएम मीटिंग में पायल रोहतगी सदस्य न होने के कारण इसका हिस्सा बनीं. सिर्फ यही नहीं पायल ने वहां खड़े होकर गालियां भी दीं. बच्चों के खेलने को लेकर भी पायल कई बार झगड़ चुकी हैं. 

Advertisement
पायल रोहतगी
  • 4/9

कुछ समय पहले पायल रोहतगी को पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें राजस्थान कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन मीडिया संग बातचीत में उन्होंने जेल में बिताई एक रात का एक्सपीरियंस शेयर किया था. 

पायल रोहतगी
  • 5/9

पायल ने कहा था कि जेल में बहुत ठंड थी और वो जेल बहुत गंदी भी थी. मैं बहुत डरी हुई थी. यह काफी डरावना था. मैं ठंडी जमीन पर चटाई में सोई. मैं उम्मीद करती हूं यह जेल में मेरा आखिरी बार हो. 

पायल रोहतगी
  • 6/9

पायल ने आगे कहा था कि मैं फीमेल जनरल वार्ड में थी. वहां कई महिलाएं थीं. उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ शेयर किया. उनकी कहानियां सुनकर मैं इमोशनल हो गई. मेरे साथ जेल में 5 हार्डकोर क्रिमिनल थे. जेल का खाना अच्छा नहीं था, लेकिन जो स्पाइसी खाना पसंद करते हैं उनके लिए सही था. 

पायल रोहतगी
  • 7/9

बता दें कि सती प्रथा की तरफदारी, नोबेल से सम्मानित मलाला यूसुफजाई को अपशब्द कहने, वीर शिवाजी महाराज की जाति पर सवाल उठाने, धारा 370 को लेकर विवादास्पद बयान बयान देने, फूड ऐप जोमैटो को सेकुलर आउटलेट कहना जैसे कई विवादों में पायल का नाम जुड़ चुका है.

पायल रोहतगी
  • 8/9

पायल के करियर की बात करें तो उनका करियर खास नहीं रहा है. उन्हे अपनी एक्टिंग से ज्यादा चर्चा नहीं मिल पाई. वह 'ये क्या हो रहा है', 'रिफ्यूजी', 'तुमसे मिलकर', 'रक्त', 'तौबा तौबा', '36 चाइना टाउन', 'ढोल', 'अगली और पगली', 'दिल कबड्डी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह टीवी में भी काम कर चुकी हैं. 

पायल रोहतगी
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- payalrohatgi, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement