scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Anant Radhika Shubh Ashirwad: PM मोदी, रामभद्राचार्य से बाबा रामदेव तक, अंबानी के जश्न में पहुंचीं ये शख्सियतें, Photos

अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट
  • 1/16

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूजे के हो चुके हैं. 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने कपल के लिए 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और राजनेता शामिल हुए. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट
  • 2/16

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' का हिस्सा बनें. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. 

अमिताभ बच्चन, रामभद्राचार्य
  • 3/16

अमिताभ बच्चन का जगद्गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेते हुए एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सदी के महानायक, पैर छूकर-हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन कर रहे थे.

Advertisement
योग गुरू बाबा रामदेव
  • 4/16

अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में रामदेव बाबा भी पहुंचे. अपने साधारण कपड़ों में वो नजर आए. एंट्री पर हर किसी ने इनका भी हाथ जोड़कर स्वागत किया. 
 

पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
  • 5/16

अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के 'शुभ आर्शीवाद' समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शिरकत की. 
 

चिराग पासवान
  • 6/16

MLA चिराग पासवान अपनी मम्मी रीना पासवान के साथ अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे. ब्लैक जोधपुरी कुर्ते पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं मम्मी रीना ने पिंक सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. 

सलमान खान
  • 7/16

 सलमान खान ने 'शुभ आशीर्वाद' में स्वैग में एंट्री ली. ब्लू कलर के सूट में भाईजान बेहद हैंडसम लगे.

राम चरण, उपासना कामिनेनी
  • 8/16

साउथ सुपरस्टार राम चरण वाइफ उपासना कामिनेनी के साथ अंबानी परिवार की खुशियों का हिस्सा बने. 

निखिल नंदा, अमिताभ बच्चन, नव्या नंदा
  • 9/16

अमिताभ बच्चन, नातिन नव्या नवेली नंदा और दामाद निखिल नंदा संग अनंत-राधिका की सेरेमनी में पहुंचे. 

Advertisement
महेंद्र सिंह, जीवा धोनी, साक्षी धोनी
  • 10/16

क्रिकेटर एमएस धोनी अपने पूरे परिवार के साथ अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में शामिल हुए. इस दौरान धोनी की बेटी जीवा ने लाइमलाइट लूट ली. 
 

आलिया भट्ट
  • 11/16

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में आलिया भट्ट क्रीम कलर के लहंगे में बिल्कुल प्रिसेंस की तरह नजर आईं. 
 

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, 46th शंकराचार्य
  • 12/16

अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, 46th शंकराचार्य ऑफ ज्योतिरमठ पहुंचे. नीता अंबानी ने आरती उतारकर इनका स्वागत किया. साथ ही पीछे मुकेश अंबानी हाथ जोड़कर खड़े नजर आए. 

जसप्रीत बुमराह, संजना गणेशन
  • 13/16

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह अपनी वाइफ संजना गणेशन के साथ अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी का हिस्सा बने. 
 

धीरेंद्र शास्त्री
  • 14/16

अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए धीरेंद्र शास्त्री भी मुंबई पहुंचे. अंबानी के जश्न में उन्हें बेहद खुश देखा गया. 

तुषार कपूर, एकता कपूर, जीतेंद्र
  • 15/16

जीतेंद्र बेटी एकता कपूर और बेटे तुषार कपूर के साथ अंबानी की पार्टी का हिस्सा बने. कपूर परिवार ने अंबानी परिवार के छोटे बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया. 
 

Advertisement
कपिल सिब्बल
  • 16/16

अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में राजनेता कपिल सिब्बल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण शामिल हुए. 
 

Advertisement
Advertisement