एक्ट्रेस पूजा बत्रा 44 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस फ्रीक हैं और दूसरों को भी जागरूक करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी स्लिम और फाइन पर्सनालिटी से कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. लोग उन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं.
वे सोशल मीडिया पर कई सारी फिटनेस रिलेटेड पोस्ट्स भी शेयर करती हैं. एक्ट्रेस लॉकडाउन फेज में भी ऐसा ही करती नजर आ रही हैं. आए दिन वे अच्छी सेहत के राज लोगों से साझा करती नजर आती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के जरिए योग के महत्व को बताया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं जिसमें वे योग करते हुए नजर आ रही थीं.
इस दौरान वे ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स में नजर आईं. योग करते हुए एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग ही सुकून नजर आ रहा था. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- योग करना किसी दवाई के लेने से ज्यादा बेहतर है. सही स्किल के साथ अगर योग को किया जाए तो #hyperkhyphosis #Falls #vertibralfractures जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. 🧘♀️ #yogawithpoojabatra 🙏
एक्ट्रेस खुद तो रोज योग करती ही हैं साथ ही लोगों से भी नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज करने के लिए कहती हैं. उनकी इस पोस्ट पर हसबेंड नवाब शाह ने भी एक्ट्रेस की इन फोटोज पर रिएक्ट किया है और उनका हौसला बढ़ाया है.
बता दें कि पूजा बत्रा ने साल 2019 में एक्टर नवाब शाह से शादी की थी. इससे पहले वे 8 साल तक सोनू एस अहुलियावाला के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. मगर ये शादी साल 2011 में टूट गई थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस विरासत, हसीना मान जाएगी और कहीं प्यार ना हो जाए समेत कई सारी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं. साल 2015 में वे वरुण धवन की फिल्म ABCD 2 में नजर आई थीं.