पूजा बत्रा ने फ्रेंच पोलिनेशिया में मौजूद बोरा बोरा आइलैंड में अपना वेकेशन खत्म कर लिया है. पूजा ने इस ट्रिप में कई यादगार पल बिताए. उन्होंने खूब एंजॉय किया और अब उन यादों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. पूजा बत्रा ने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की है.
वे लिखती हैं- यादें हमेशा के लिए! बेहतरीन स्टे था. इसी के साथ उन्होंने उम्दा हॉस्पिटैलिटी के साथ रिजॉर्ट को धन्यवाद दिया है.
पूजा की यादों की यह गैलरी उनकी गॉर्जियस फोटो से भरी हैं. उन्होंने समंदर के पानी को एंजॉय करते और वहां सनबाथ लेते तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी हर तस्वीर बेहद स्टनिंग हैं.
किसी तस्वीर में वे स्विमसूट पहने रेत पर लेटे तो किसी में वे पेड़ पर बैठी नजर आईं. रेड मोनोकिनी में उन्होंने रिलैक्स करते हुए भी अपनी फोटो शेयर की है. वहीं ब्लू शेड बिकिनी में उनका लॉन्ग शॉट भी शानदार है.
पूजा की इन फोटोज पर आइलैंड का खूबसूरत व्यू चार चांद लगा रहा है. खुद पूजा ने भी अपनी तस्वीरों में बोरा बोरा आइलैंड की तारीफ की है.
अपने इस ट्रिप में पूजा ने सिर्फ एंजॉयमेंट ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखा. उन्होंने अपनी होटल की बालकनी पर शीर्षासन करते फोटो शेयर की थी. साथ ही वहां के खूबसूरत नजारे के लिए एक कोट भी लिखा था.
पूजा की ये तस्वीरें उनके फैंस को भी काफी पसंद आई. लोगों ने उनकी बिकिनी पिक्स की तारीफ की है. फैंस ने पूजा को इस उम्र में भी अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए कॉम्प्लीमेंट किया है. कुछ ने उनके पैरों पर कमेंट किया है.
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका यह ट्रिप कितना शानदार रहा होगा. उनके पति नवाब शाह भी पत्नी की खूबसूरती पर फिदा नजर आए. उन्होंने ब्यूटीफुल और स्टनिंग कहकर पूजा की तारीफ की है.
पूजा फैशन और फिटनेस दोनों में बैलेंस बनाए रखती हैं. योग और रेगुलर एक्सरसाइज उनके वर्कआउट के रूटीन्स हैं. 45 की उम्र में पूजा की यह फिटनेस उनके चाहने वालों को प्रेरित करती है. पूजा भी आए दिन अपने वर्कआउट फोटोज शेयर करती रहती हैं.