scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

समंदर किनारे पूजा बत्रा ने किया योग, वेकेशन की ग्लैमरस फोटोज वायरल

पूजा बत्रा
  • 1/8

पूजा बत्रा इन दिनों समंदर किनारे खूबसूरत मौसम और शानदार नजारों के बीच एंजॉय कर रही हैं. वे फ्रेंच पोल‍िनेश‍िया स्थ‍ित बोरा बोरा आइलैंड में वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं. पूजा ने अपने इस वेकेशन से कई फोटोज शेयर की हैं. उनकी इन तस्वीरों में पूजा बत्रा का ग्लैमर और उनकी फिटनेस दोनों देखी जा सकती है. 

पूजा बत्रा
  • 2/8

उनकी लेटेस्ट फोटो फिटनेस को लेकर है. वे सिर के बल खड़ी होकर योग करती नजर आईं. अपने सी साइड होटल की बालकनी से आइलैंड का खूबसूरत नजारा देखना किसे नहीं पसंद. योग करते हुए पूजा के लिए भी यह शानदार नजारा सुकून से भरा एहसास दिलाता है. 

पूजा बत्रा
  • 3/8

पिंक फ्लावर प्र‍िंटेड बैकलेस ड्रेस में पूजा की यह तस्वीर उनके ग्लैमरस अंदाज का सबूत है. समंदर किनारे सफेद रेत पर लेटे पूजा की यह फोटो बेहद खूबसूरत हैं. फैंस ने एनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. 

Advertisement
पूजा बत्रा
  • 4/8

इससे पहले पूजा ने व्हाइट क्रॉप टॉप और प्र‍िंटेड बिकिनी पैंट में अपनी फोटोज शेयर की थीं. समुद्र के पानी में खड़ी पूजा ने कैमरे पर पोज दिए थे. उनका ये स्टाइल‍िश लुक वायरल भी हुआ था. 
 

पूजा बत्रा
  • 5/8

पूजा बत्रा की इन तस्वीरों पर उनके हसबेंड नवाब शाह ने भी कमेंट किया है. उन्हें अपनी पत्नी पूजा बत्रा का यह स्टन‍िंग लुक काफी पसंद आया. फैंस भी पूजा की फिटनेस और फैशन दोनों के कायल हो गए हैं. 

पूजा बत्रा
  • 6/8

इससे पहले पूजा बुडापेस्ट में छुट्ट‍ियां मना रही थीं. बुडापेस्ट के सर्द मौसम में उन्होंने स्वेटर और जैकेट में अपनी फोटोज शेयर की थीं. 

पूजा बत्रा
  • 7/8

पूजा अपनी फिटनेस रूटीन को हर जगह बरकरार रखती हैं. बुडापेस्ट में भी उन्होंने अपनी एक्सरसाइज जारी रखी. उन्होंने रेगुलर कपड़ों के साथ वुलन कैप और बूट्स पहने योगासन किए. 

पूजा बत्रा-नवाब शाह
  • 8/8

पूजा बत्रा ने एक्टर-मॉडल नवाब शाह के साथ जुलाई 2019 में शादी कर ली थी. उन्होंने दिल्ली में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. शादी के बाद पूजा और नवाब ने फोटो शेयर कर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी.    

Photos: @poojabatra_official 

Advertisement
Advertisement