scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्यार में पूजा बेदी बनी थीं नूरजहां, तलाक के बाद 48 की उम्र में फिर हुई मोहब्बत

पूजा बेदी
  • 1/9

पूजा बेदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित सितारों में से एक रही हैं. पूजा को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. साथ ही वह अपनी लव लाइफ के लिए भी फेमस हैं. पूजा को जिंदगी में एक-दो बार नहीं बल्कि पांच बार प्यार हुआ है और प्यार के लिए वह किसी भी हद तक जाने में कभी दो बार नहीं सोचती हैं.

पूजा बेदी
  • 2/9

साल 1992 में आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वालीं पूजा बेदी जिंदगी में प्यार 1990 में आया था. इस साल उनकी मुलाकात फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और तीन साल रिश्ते में रहने के बाद पूजा बेदी ने 6 मई 1994 को फरहान से शादी कर ली थी. 

पूजा बेदी
  • 3/9

फरहान फर्नीचरवाला से शादी से पहले पूजा बेदी ने इस्लाम को अपना लिया था. इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने के बाद उन्होंने अपने नाम को नूरजहां में बदल लिया था. इस शादी ने पूजा बेदी को दो बच्चे हुए. एक बेटी- अलाया फर्नीचरवाला उर्फ अलाया एफ और ओमार फर्नीचरवाला.

Advertisement
पूजा बेदी
  • 4/9

हालांकि 12 साल फरहान फर्नीचरवाला के साथ बिताने के बाद पूजा बेदी ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था. शादी में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए दोनों ने तलाक की अर्जी डाली और साल 2003 में पूजा और फरहान अलग हो गए थे. 

पूजा बेदी
  • 5/9

तलाक होने के बाद पूजा बेदी की जिंदगी में कई लोग आए लेकिन कोई भी ज्यादा समय उनका साथ नहीं दे पाया. पूजा के टीवी एक्टर हनीफ हिलाल, आकाशदीप सहगल, आदित्य पंचोली और द्विती विक्रमादित्य संग रिश्ते में होने की चर्चा रही हैं. हनीफ संग पूजा ने रियलिटी शो झलक दिखला जा और नच बलिए में हिस्सा भी लिया था. आज दोनों अच्छे दोस्त हैं. 

पूजा बेदी
  • 6/9

वहीं आकाशदीप सहगल संग पूजा बेदी की मुलाकात बिग बॉस 5 के घर में हुई थी. साल 2013 में पूजा और आकाश अलग हो गए थे. हालांकि आज भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. साल 2019 में पूजा बेदी ने अपने बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई रचा ली थी. 

(फोटो में मानेक कॉन्ट्रैक्टर संग पूजा बेदी)

पूजा बेदी
  • 7/9

दोनों ने सगाई से पहले दो सालों तक एक दूसरे को डेट किया था, उसके बाद यह बड़ा कदम उठाया. 48 साल की उम्र में एक बार फिर प्यार का ऐलान करके पूजा बेदी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. पूजा ने बताया था कि कैसे मानेक उनसे बेहद प्यार करते हैं और कितने रोमांटिक हैं. पूजा के अनुसार, मानेक ने उन्हें हॉट एयर बलून में शादी के लिए प्रपोज किया था. 

पूजा बेदी
  • 8/9

हाल ही में पूजा बेदी ने बताया था कि उनके बच्चे अलाया और ओमार चाहते हैं कि वह शादी कर लें. पूजा ने कहा, ''ओमार और अलाया अभी भी मेरे कई एक्स पार्टनर्स के करीब हैं. वो दोनों उनसे मिलते हैं और मैसेज पर भी उनकी बातें होती रहती हैं.'' पूजा ने ये भी बताया था कि उनकी बेटी अलाया चाहती थी कि वह लाइफ में सेटल हो जाएं.

पूजा बेदी
  • 9/9

पूजा बेदी ने कहा, ''जब मेरे एक्स हसबैंड (फरहान) ने तलाक के बाद दूसरी शादी की और उन्हें बेबी हुआ, तो मेरी बेटी अलाया चाहती थी कि मैं भी लाइफ में सेटल हो जाऊं. मुझे आज भी याद है, जब उन्होंने (फरहान) दूसरी शादी की और उन्हें बेबी हुआ तो एक दिन अलाया मेरे पास आई और कहा- मम्मा, पापा को देखो. उन्हें कितनी खूबसूरत लाइफ पार्टनर मिली हैं. अब उनको  बेबी भी हो गया है, आपको भी सेटल हो जाना चाहिए. इसके साथ ही उसने कहा था कि हमें मानेक पसंद हैं.''

(फोटो में पूजा बेदी और उनकी बेटी अलाया एफ)

Photos: @poojabediofficial / Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement