scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मिस इंडिया रह चुकीं पूजा चोपड़ा, पॉयजन 2 में निभाएंगी अहम किरदार

पूजा चोपड़ा
  • 1/9

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर जल्द ही पॉपुलर बेब सीरीज पॉयजन का सीजन 2 रिलीज होने वाली है. सीजन 2 में इस बार मिस इंडिया रह चुकी पूजा चोपड़ा मुख्य किरदार में नजर आएंगी. आजतक से खास बातचीत में पूजा ने वेब सीरीज में अपने किरदार के बारे में बताया. 

(अमित त्यागी की र‍िपोर्ट)


 

पूजा चोपड़ा
  • 2/9

पूजा चोपड़ा साल 2009 में मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. ब्यूटी पेजेंट में खुद को साबित करने के बाद उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई. पूजा ने फैशन, हीरोइन और कमांडो जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स साबित किए हैं. इसके अलावा वे तमिल और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 
 

पॉयजन 2 पोस्टर
  • 3/9

फिल्मों और मॉडलिंग के बाद अब वे वेब की दुनिया में पॉयजन 2  से कदम रख रही हैं. इस थ्रिलर वेब सीरीज में पूजा के साथ आफताब शिवदसानी, फिल्म जूली 2 की अभिनेत्री राय लक्ष्मी, टीवी की दुनिया से जैन इमाम, विन राणा और अस्मिता सूद हैं. 
 

Advertisement
पूजा चोपड़ा
  • 4/9

खास बात ये है क‍ि इस शो में पूजा एक वर्दी वाली अफसर बनीं हैं. पूजा का कहना है, "इस बार मैं आपको पुलिस की वर्दी में नजर आऊंगी. मेरे किरदार का एक ही मकसद होगा यानि ईशा का जो किरदार मैं निभाने जा रही हूं वो ये है की रास्ता  चाहे जितना लम्बा क्यों न हो हार नहीं माननी है. सच तक पहूंच कर ही सास लेना है. जिसके लिए मैंने रियल कॉप्स के साथ भी काम किया जो मेरे लिए कुछ नया सीखने का मौका था. मेरे फिल्मी करियर के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहा और इसकी शूटिंग में हमने बहुत एन्जॉय किया." 
 

पूजा चोपड़ा
  • 5/9

आगे उन्होंने कहा- 'हमने गोवा में शूटिंग की और गोवा को बहुत एक्स्प्लोर किया. हम हर जगह घूमे हर मार्केट में गए, हर बीच में गए और पार्टी भी की और जम कर काम भी किया. सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ अनुभव अच्छा रहा सारी टीम अच्छी थी. देखिए मैं आफताब को पहले से जानती थी और एक फिल्म में हम साथ में काम भी कर रहे थे. बहुत सारे इवेंट्स और पार्टीज में भी मुलाकात होती रहती थी'. 
 

पूजा चोपड़ा
  • 6/9

'अगर लक्ष्मी की बात करें तो उन्हें भी मैं पहले से करीब 2 सालों से जानती थी. अस्मिता भी मेरी फ्रेंड थी सिर्फ जैन इमाम को छोड़ कर ज्यादातर लोगो को मैं पहले से जानती थी. तो काम करने में बहुत मजा आया और हम सब ने बहुत मस्ती के साथ अच्छा काम किया'. 
 

पूजा चोपड़ा
  • 7/9

सीरीज की कहानी पर पूजा ने बताया- ' मुझे भी पुरानी कहानी देखने का मन किया गया था क्योंकि पिछले सीजन से इस सीजन में बिलकुल ही अलग कहानी होगी. जिसका पुराने सीजन से कोई लेना देना नहीं होगा. ये एकदम ही नया और फ्रेश कहानी होगी. इससे ज्यादा मैं नहीं बताउंगी नहीं तो आप को देखने में मजा नहीं आएगा'.
 

पूजा चोपड़ा
  • 8/9

सीरीज को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए पूजा ने कहा- 'मुझे भी बेसब्री से इंतजार है. पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी दर्शकों को हमारा काम और कंटेंट पसंद आए. बहुत जल्द आपको मैं बबलू बैचलर फिल्म में भी नजर आऊंगी जो कहानी भी आपको बहुत पसंद आएगी'. 
 

पूजा चोपड़ा
  • 9/9

लॉकडाउन पर पूजा का कहना क‍ि साल 2020 का लॉकडाउन उनके लिए एक लम्बी छुट्टी साबित हुआ. उन्होंने मुंबई में अपना घर अपनी मम्मी के लिए खरीदा और उसे सजाया और परिवार का फर्ज निभाया. पूजा अपनी मां को आदर्श मानती हैं, जिन्होंने अकेले ही उनको और उसकी बहन को पाला है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement