scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Shah Rukh Khan संग साए की तरह साथ रहती है ये महिला, एक ही दिन दोनों का जन्मदिन

 शाहरुख खान और पूजा ददलानी
  • 1/11

...कहते हैं कि कुछ रिश्ते दिल से जुड़े होते हैं और दिल के रिश्ते हमेशा बहुत खास होते हैं. शाहरुख की जिंदगी में गौरी खान के अलावा एक महिला ऐसी है, जो हमेशा किंग खान के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहती है और ये महिला कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी हैं. 

 शाहरुख खान और पूजा ददलानी
  • 2/11

शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ काफी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. पूजा ददलानी हमेशा शाहरुख के साथ साय की तरह रहती हैं. अब दोनों के रिश्ते की गहराई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आज शाहरुख खान के बर्थडे पर ही उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का भी जन्मदिन है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. आज 2 नवंबर को शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का भी बर्थडे है. दोनों की डेट ऑफ बर्थ सेम है. इस खास मौके पर आइए आपको पूजा के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं. 

 शाहरुख खान और पूजा ददलानी
  • 3/11

पूजा ददलानी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मैनेजर हैं. पूजा का जन्म 2 नवंबर 1983 को हुआ था. पूजा ददलानी बीते 10 सालों से शाहरुख खान की मैनेजर के तौर पर उनके साथ काम कर रही हैं. पूजा साल 2012 से शाहरुख खान के साथ हैं. 
 

Advertisement
पूजा ददलानी
  • 4/11

रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा शाहरुख का वर्क मैनेज करने के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का काम भी मैनेज करती हैं. 

 शाहरुख खान और पूजा ददलानी
  • 5/11

शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी किंग खान की पत्नी गौरी खान के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. पूजा की किंग खान के बच्चों सुहाना और आर्यन संग भी खास ट्यूनिंग है. 
 

 शाहरुख खान और पूजा ददलानी
  • 6/11

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि पूजा ने शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म को को-प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में किंग खान और दीपका पादुकोण ने शानदार काम किया था. 

 शाहरुख खान और पूजा ददलानी
  • 7/11

पूजा ददलानी शाहरुख खान की सिर्फ मैनेजर ही नहीं हैं, बल्कि किंग खान के लिए उनके परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं. शाहरुख के हर मुश्किल समय में पूजा उनके साथ दिखाई दी हैं. आर्यन खान के ड्रग्स मामले के दौरान भी पूजा शाहरुख के परिवार का सपोर्ट सिस्टम बनी रहीं. 
 

पूजा ददलानी
  • 8/11

आर्यन खान के ड्रग्स मामले में जब कोर्ट में सुनवाई हुई थी, तो पूजा इमोशनल हो गई थीं. आर्यन को मुश्किल में देखकर पूजा रोने लगी थीं. अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पूजा किंग खान के परिवार से कितना गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. 

पूजा ददलानी
  • 9/11

पूजा अक्सर ही सोशल मीडिया पर खान परिवार संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी शाहरुख के परिवार संग पूजा का बॉन्ड काफी स्पेशल लगता है. 

Advertisement
पूजा ददलानी
  • 10/11

शाहरुख खान के परिवार के अलावा पूजा के इंड्स्ट्री के कई लोगों के साथ भी अच्छे रिलेशन हैं. पूजा की बर्थडे पर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है. फराह ने पूजा संग खास फोटो भी शेयर की है. हम तो यही कहेंगे पूजा ददलानी का किंग खान और उनके परिवार संग अटूट रिश्ता ऐसे ही बना रहे.  

पूजा ददलानी
  • 11/11

(Photos Credit: Pooja Dadlani Instagram)

Advertisement
Advertisement