साउथ फिल्म एक्ट्रेस पूजा हेगड़े जानी-मानी अभिनेत्री में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों- वीडियो से फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. अब पूजा ने सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
पूजा हेगड़े ने हाल ही में ब्रालेट टॉप पहनकर कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनका लुक फैंस को बेहद लुभा रहा है. उनके फैंस तस्वीरों पर प्रतिक्रियां भी साझा कर रहे हैं.
कमेंट की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पूजा मैम आप वाकई में काफी खूबसूरत हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "शानदार" इसके अलावा कई यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.
वे अक्सर अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं और एक बार फिर वे अपने इस फोटोशूट को लेकर सुर्ख़ियों बनी हुई हैं. आपको बता दें पूजा की इस तस्वीर पर 10 लाख लाइक्स होने में कुछ ही समय बचा है.
इससे पहले भी पूजा कई बार अपने फोटोशूट शेयर कर चुकी हैं, जिसपर उनके फैंस ने खूब प्यार बिखेरा. इस तस्वीर में पूजा अपनी बैक फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
बता दें कि पूजा ने हाल ही में कोरोना को मात दी है. जब एक्ट्रेस आइसोलेशन में थीं तब भी वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. उस दौरान उनके फैंस ने उनके ठीक होने की कामना भी की थी.
पूजा हेगड़े ने बेहद कम उम्र में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं, जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया रनर अप होने से लेकर इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
पूजा हेगड़े काफी समय से इंडस्ट्री में टॉप लिस्ट पर हैं, वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में आएंगी इस फिल्म में वे रणवीर सिंह के साथ अहम रोल प्ले करेंगी वहीं वे सलमान खान के साथ 'कभी ईद कभी दीवाली' में अहम किरदार निभाएंगी.