मालदीव ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट वेकेशन प्लेस है. अक्सर ही सेलेब्स वेकेशन एन्जॉय करने के लिए मालदीव का रुख करते हैं. इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का नाम भी जुड़ गया है. पूजा इन दिनों मालदीव में जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
पूजा ने मालदीव की खूबसूरत लोकेशंस से अपने सुपर गॉर्जियस फोटोज शेयर किए हैं. फोटोज में पूजा पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
ब्राउन मोनोकनी में पूजा का सिजलिंग लुक और पोज कहर बरपा रहा है. पूजा ने मोनोकनी के साथ अपने बालों को खुला ही रखा है. स्टाइनिश सन्ग्लासेस और न्यूड ग्लॉसी मेकअप में पूजा बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
पूजा के मालदीव वेकेशन की तस्वीरें देखकर साफ जाहिर है कि वो अपने टाइम को कितना एन्जॉय कर रही हैं. तस्वीरों में पूजा फुल हॉलीडे मूड में नजर आ रही हैं.
पूजा ने अपने डिलीशियस ब्रेकफास्ट की फोटो भी शेयर की है. पूजा के ब्रेकफास्ट में खाने की कई लजीज चीजें नजर आ रही हैं.
मोनोकनी में अपने सिजलिंग फोटोज शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन लिखा- एक साधारण लड़की असाधारण अनुभवों की तलाश में है.
तस्वीरों में पूजा का लुक, उनका स्टाइल, एक्सप्रेशंस और पोज हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. फैंस पूजा की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और उनपर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
पूजा हेगड़े ने आशुतोष गोवारिकर कि फिल्म "'मोहनजोदड़ो" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पूजा हेगड़े के पास मौजूदा समय में तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के कई प्रोजेक्ट्स हैं.