पूनम पांडे विवादों में रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. पूनम अपने किसी ना किसी पोस्ट या बात की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. अब एक्ट्रेस और मॉडल एक बार फिर विवादों में फंस गयी हैं. उन्हें गोवा पुलिस ने एक अश्लील वीडियो शूट करने के लिए हिरासत में ले लिया है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी. इसी के चलते पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है कि पूनम पांडे ने विवाद का सामना किया हो. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है.
साल 2011 में जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल्स में गयी थी तब पूनम पांडे ने अपने नाम पहला विवाद किया था. उन दिनों पूनम एक मॉडल हुआ करती थीं और उन्होंने कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वह न्यूड हो जाएगी. यही विवाद पूनम पांडे के लिए फेम लेकर आया था. हालांकि वो दिन कभी नहीं आया जब पूनम ने इस वादे को पूरा किया हो. खबर थी कि BCCI ने उन्हें कपड़ें उतारकर मैदान में जाने की अनुमति नहीं दी थी.
पूनम उस समय तक काफी फेम पा चुकी थी जब उन्होंने अपनी सेमी-न्यूड फोटोज शेयर की थीं. लेकिन शायद उतना फेम भी उनके लिए काफी नहीं था, इसलिए पूनम ने बाथरूम सीक्रेट्स के नाम से एक यूट्यूब सीरीज निकाली थी. हालांकि ये सीरीज भारत की जनता को पसंद नहीं आई और इसे यूट्यूब पर बैन और ब्लॉक कर दिया गया था.
इस साल फरवरी में पूनम पांडे ने बॉम्बे हाई कोर्ट में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनके साथियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत में पांडे ने कहा था कि कुंद्रा और उनके साथी गैर कानूनी ढंग से पूनम पांडे के साथ बनाया हुआ कंटेंट इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि उनके बीच का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है. पूनम ने कहा था कि राज कुंद्रा पैसों के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि इसकी वजह से उन्हें अश्लील फोन कॉल्स आ रहे हैं.
पूनम पांडे की एक न्यूड फोटो कुछ समय पहले वायरल हुई थी, जिसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को हिन्दू देवता के रूप में दिखाया गया था और एक पाकिस्तानी क्रिकेटर उनके आगे सिर झुका रहे थे. ये तस्वीर एक अख़बार में छपने के बाद बड़ा हंगामा हुआ था. इस एडिटेड फोटो से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं.
लेखिका तसलीमा नसरीन से भी पूनम पांडे पंगे ले चुकी हैं. पूनम ने अपने एक ट्वीट में कहा था, 'एटीट्यूड एक अंडरवियर की तरह होता है. आपको उसे पहनना चाहिए लेकिन कभी दिखाना नहीं चाहिए. ये ट्वीट लेखिका तसलीमा को पसंद नहीं आया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर पूनम को झाड़ लगा दी थी.
तसलीमा ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा था कि पूनम पांडे अश्लीलता फैला रही हैं और ऐसे गंदे काम करना चाहती हैं जो पहले किसी ने नहीं किए. इसके जवाब में पूनम ने लिखा था कि दूसरों कि सोचना बंद करो और जो मन में आये करो. कुछ लोग आपसे नफरत करेंगे लेकिन जो आपसे प्यार करते हैं, बस वही जरूरी हैं.
इस साल कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में पूनम पांडे को मुंबई के मरीन ड्राइव में उनके एक दोस्त के साथ BMW कार में पकड़ा गया था. दोनों को लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया गया था और दोनों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो जिस समय पुलिस ने पूनम पांडे को पकड़ा वह अपने 46 वर्षीय साथी सैम अहमद के साथ कार में थीं. उनपर बिना किसी कारण लॉकडाउन में बाहर निकलने और लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करने का आरोप लगा था.
हालांकि बाद में पूनम ने सोशल मीडिया पर ये साफ किया था कि उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ और ना ही वो बाहर गयी थीं. उन्होंने कहा कि मैंने पूरी रात फिल्में देखी हैं और बाहर नहीं गयी और न ही अरेस्ट हुई हूं.
पूनम पांडे ने सितंबर 2020 में बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी. लेकिन शादी के दो हफ्ते बाद ही पूनम ने पति सैम पर मारपीट का आरोप लगा दिए. इस बारे में बात करते हुए पूनम ने बताया था कि वह अपनी शादी को खत्म करने के बारे में सोच रही हैं. शादी खत्म करने को लेकर पूनम ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'इस समय मैं उसके पास वापस नहीं जाना चाहती. मुझे नहीं लगता कि ये बहुत अच्छा आइडिया है कि जिस इंसान ने आपको जानवरों की तरह पीटा हो आप उसके पास वापस जाएं. वो भी बिना उसके परिणाम के बारे में सोचे.'
हालांकि बाद में पूनम ने कहा था कि उन्होंने पति संग अपने मतभेद सुलझा लिए हैं. पूनम ने एक पोस्ट के जरिए कहा था कि वह सैम से बेहद प्यार करती हैं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरवयू में दोनों पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने बताया है कि वे फिर साथ आ गए हैं. इस बारे में पूनमने कहा था- हम अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. काफी हद तक ठीक हो गया है. वहीं सैम ने दावा किया था कि सबकुछ ठीक हो चुका है.