एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे सोशल मीडिया को अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज की वजह से जानी जाती हैं. साथ ही पूनम का विवादों से भी गहरा नाता नाता रहा है. पूनम पांडे ने हाल ही में बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी. लेकिन शादी के दो हफ्ते बाद ही पूनम ने पति सैम पर मारपीट का आरोप लगा दिए. अब इस बारे में बात करते हुए पूनम ने बताया है कि वे अपनी शादी को खत्म करने के बारे में सोच रही हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में पूनम ने बताया कि आखिर उनके और सैम के बीच क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि एक बहस के बाद बातें इतनी बढ़ गईं कि सैम ने उनपर हाथ उठा दिया. पूनम पांडे ने बताया, 'वो मेरा गला दबा रहा और मैंने सोचा मैं मर जाउंगी. उसने मेरे मुंह पर मुक्का मारा, मेरी बाल खींचे और बेड के किनारे पर मेरा सिर मारा. उसने मुझे नीचे गिराया और मेरे साथ बदसुलूकी की. किसी तरह मैं उस कमरे से निकलकर भागी. मेरे होटल के स्टाफ ने पुलिस को बुलाया, जो उसे लेकर गए. फिर मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.'
शादी खत्म करने को लेकर पूनम ने कहा, 'इस समय मैं उसके पास वापस नहीं जाना चाहती. मुझे नहीं लगता कि ये बहुत अच्छा आईडिया है कि जिस इंसान ने आपको जानवरों की तरह पीटा हो आप उसके पास वापस जाएं. वो भी बिना उसके परिणाम के बारे में सोचे. बता दें कि सैम बॉम्बे को गोवा में गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था.
पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की थी. इसके बाद पूनम और सैम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था. दोनों हनीमून के लिए गोवा गए हुए थे. वैसे पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने 27 जुलाई को लॉकडाउन के बीच सगाई की थी. इसके बाद दोनों ने 1 सितम्बर 2020 को शादी कर ली थी. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए पूनम पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'कोरोना महामारी के चलते और दुख भरी रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए हमने थोड़ी खुशियां फैलाने का फैसला किया. हमारी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हमारे बांद्रा वाले घर में हुई. इसमें हमारे परिवार और दोस्त शामिल हुए थे, जिन्होंने खूब नाच-गाना किया और हमें आशीर्वाद दिया.'
शादी के सीक्रेट होने की बात कर पूनम ने कहा था, 'वो सीक्रेट नहीं थी. मैं और सैम सबसे मस्तीखोर और शरारती कपल हैं. शादी को कोरोना के बारे में सोचकर प्राइवेट सेरेमनी में करना पड़ा.' पूनम और सैम की मुलाकात एक प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी और दोनों ने दो साल पहले साथ रहना शुरू कर दिया था.
सैम संग अपने रिश्ते को लेकर पूनम पांडे ने इंटरव्यू में बताया था, "मैं सैम को तीन साल से जानती हूं और हम दो साल से साथ रह रहे हैं. मैं एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान उससे मिली थी. हम एक दूसरे के लिए अपने आकर्षण को नहीं रोक पाए और हमारे लिए तब से सबकुछ किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा है."
पूनम ने आगे बताया, "मुझे तीन महीने लगेंगे उन सारी चीजों को बताने में जिनकी वजह से मुझे सैम से प्यार हुआ. और जाहिर बात है कि मैंने सबके सामने अपने पति की तारीफ करूंगी और बताउंगी कि मेरी नजर में वो दुनिया के सबसे समझदार इंसान हैं. वैसे मजाक से परे बताऊं तो हम दोनों में बहुत सी बातें कॉमन हैं. वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और सबसे कमाल बात ये है कि हम दोनों का रिश्ता इतना गहरा है कि हम एक दूसरे के दिमाग पढ़ लेते हैं." हालांकि अब दोनों की कहानी में अलग ही मोड़ आ चुका है.