एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब जिंदगी में हो रही घटनाओं की वजह से हमेशा खबरों में बने रहने वालीं पूनम पांडे ने दो हफ्ते पहले ही सैम बॉब्मे से शादी की थी.
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की फोटोज वायरल हो गई थीं. उस समय तो दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी. दोनों सोशल मीडिया के जरिए ही सात जन्म साथ रहने के वादे कर रहे थे.
लेकिन उनका ये सपना पूरा होता, उससे पहले तो पूनम पांडे ने अपने ही पति के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी. सैम पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. ऐसे में अब दोनों की शादी टूटने की कगार पर है.
आपको बता दें जिस सैम बॉम्बे से पूनम पांडे ने शादी की है वे एक जाने माने एड फिल्म निर्माता हैं. उनकी लोकप्रियता को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सेलेब्स संग काम किया है.
सैम की लव लाइफ भी खासा विवादों में रही है. पूनम पांडे, सैम की पहली पत्नी नहीं हैं. इससे पहले सैम की शादी मॉडल एले अहमद से हुई थी. दोनों का रिश्ते लंबे समय तक चला था. उनके दो बच्चे भी थे.
लेकिन बाद में सैम, पूनम को अपना दिल दे बैठे. शुरुआत उन्होंने पूनम पांडे के कई फोटोशूट और वीडियो बना की थी. उसकी वजह से ही दोनों के बीच मजबूत बॉन्डिंग बनी और बाद में दोनों ने शादी कर ली.