एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से शादी कर ली है. अपने सभी फैन्स को सरप्राइज देते हुए खुद पूनम ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर बताया है कि अब वे अपनी बाकी जिंदगी सैम संग बिताने जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर पूनम-सैम की हर फोटो तहलका मचा रही है. हर कोई इस कपल को बधाइयां देता नहीं थक रहा है. कुछ फोटोज मेहंदी की दिखाई दे रही हैं तो कुछ शादी की हैं.
उन फोटोज को शेयर कर पूनम पांडे ने एक खूबसूरत पोस्ट भी लिखी है. वे लिखती हैं- अब मैं इनके साथ अपने सात जन्म बिताने को तैयार हूं. पूनम का ये अंदाज सभी का दिल जीत रहा है.
वायरल फोटोज में पूनम ट्रेडिशनल लहंगे में नजर आ रही हैं. वे उस लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सैम ने भी उसी लहंगे की मैचिंग में एक शेरवानी पहन रखी है.
सैम बॉम्बे ने इससे पहले भी पूनम संग कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
सिर्फ यही नहीं, सैम और पूनम कई वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. उनकी मस्ती, उनका अंदाज सभी का ध्यान खीचता है. उनका शेयर किया हर वीडियो लंबे समय तक ट्रेंड करता रहता है.