scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पूनम पांडे ने क्यों लिया सीक्रेट वेडिंग का फैसला? बताई वजह

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे
  • 1/7

तीन साल सैम बॉम्बे के साथ रिश्ते में रहने के बाद मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने उनसे शादी कर ली. ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसके बाद पूनम और सैम दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से फोटो शेयर कर सभी को सरप्राइज दिया. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पूनम ने बताया है कि उन्होंने शादी को ऐसे चोरी चुपके करने का फैसला आखिर क्यों लिया. 
 

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे
  • 2/7

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने 27 जुलाई को लॉकडाउन के बीच सगाई की थी. इसके बाद दोनों ने 1 सितम्बर 2020 को शादी कर ली. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए पूनम पांडे ने इंटरव्यू में कहा, 'कोरोना महामारी के चलते और दुख भरी रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए हमने थोड़ी खुशियां फैलाने का फैसला किया. हमारी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हमारे बांद्रा वाले घर में हुई. इसमें हमारे परिवार और दोस्त शामिल हुए थे, जिन्होंने खूब नाच-गाना किया और हमें आशीर्वाद दिया.'
 

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे
  • 3/7

शादी के सीक्रेट होने के बाद में पूनम ने कहा, 'वो सीक्रेट नहीं थी. मैं और सैम सबसे मस्तीखोर और शरारती कपल हैं. शादी को कोरोना के बारे में सोचकर प्राइवेट सेरेमनी में करना पड़ा.' पूनम और सैम की मुलाकात एक प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी और दोनों ने दो साल पहले साथ रहना शुरू कर दिया था.

Advertisement
पूनम पांडे और सैम बॉम्बे
  • 4/7

सैम संग अपने रिश्ते को लेकर पूनम पांडे ने बताया, "मैं सैम को तीन साल से जानती हूं और हम दो साल से साथ रह रहे हैं. मैं एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान उससे मिली थी. हम एक दूसरे के लिए अपने आकर्षण को नहीं रोक पाए और हमारे लिए तब से सबकुछ किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा है."

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे
  • 5/7

पूनम ने आगे बताया, "मुझे तीन महीने लगेंगे उन सारी चीजों को बताने में जिनकी वजह से मुझे सैम से प्यार हुआ. और जाहिर बात है कि मैंने सबके सामने अपने पति की तारीफ करूंगी और बताउंगी कि मेरी नजर में वो दुनिया के सबसे समझदार इंसान हैं. वैसे मजाक से परे बताऊं तो हम दोनों में बहुत सी बातें कॉमन हैं. वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और सबसे कमाल बात ये है कि हम दोनों का रिश्ता इतना गहरा है कि हम एक दूसरे के दिमाग पढ़ लेते हैं."

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे
  • 6/7

पूनम ने इस इंटरव्यू में अपने हनीमून प्लान्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते उनका हनीमून टल गया है. पूनम ने बताया, 'हम अभी के लिए अपने घर पर ही अपने हनीमून को एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन बाद में हमने एलए (Los Angeles, USA) जाने का प्लान किया है.'

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे
  • 7/7

सोशल मीडिया पर पूनम-सैम की शादी की फोटोज ने तहलका मचा दिया है. हर कोई इस कपल को बधाइयां देता नहीं थक रहा. फोटोज को शेयर कर पूनम पांडे ने एक खूबसूरत पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा- अब मैं इनके साथ अपने सात जन्म बिताने को तैयार हूं. पूनम का ये अंदाज सभी का दिल जीत रहा है.

Advertisement
Advertisement