कोकिलाबेन पर बने रसोड़े में कौन था से लेकर शहनाज गिल का त्वाडा कुत्ता टॉमी तक, ऐसे कई मजेदार रैप वीडियोज आए जो 2020 में बॉलीवुड गानों पर भारी पड़ते दिखे. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इन रैप्स पर खूब मजे लिए. जानें उन पॉपुलर रैप्स के नाम.
साथ निभाना साथिया सीरियल के एक सीन को म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने फनी रैप की शक्ल दी. यह मजेदार रैप रातों रात जबरदस्त वायरल हो गया. इस रैप की लाइन ''रसोड़े में कौन था'', खूब चली. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्टर वरुण धवन, राजकुमार जैसे कलाकारों ने भी पसंद किया.
एक और रैप जिसमें एक लड़की खुद को कटरीना कैफ की बहन बताती हैं, उस रैप पर भी लोगों ने खूब मजे लिए. लड़की कहती है- ''आप लोग कहते हैं कि मैं कटरीना कैफ से भी ज्यादा सुंदर हूं तो गायज, क्या करूं मैं इतनी सुंदर हूं तो''. लड़की के इस लाइन पर बने रैप को लोगों ने खूब पसंद किया.
राखी सावंत के एक इंटरव्यू पर बने रैप ने भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई थी. इसमें राखी के ''चरसुली गर्दुली'' शब्द के साथ ''गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल'' लाइन को फनी अंदाज में फिट किया गया है. लोगों ने इस रैप की भी काफी सराहना की. यह इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था.
इस रैप में एक लड़का अपनी गरीबी की दुखभरी कहानी हंसते हुए सुनाता है. रैप स्टाइल में बनाए गए इस वीडियो को भी लोगों ने काफी पसंद किया. यह भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था.
यशराज मुखाते ने ही एक और रैप बनाया जिसका नाम था ''बिगिनी शूट''. यह रैप भी बहुत पॉपुलर हुआ. इस रैप पर तापसी पन्नू ने भी मजेदार वीडियो बनाया था.
सोशल मीडिया पर जिस गाने को सबसे अधिक एडिटेड मोड में देखा गया वो है फिल्म कलंक का गाना ''मैं तेरा''. आलिया भट्ट और वरुण धवन के इस गाने पर सोशल मीडिया पर ढेर सारे वीडियोज वायरल हुए. हालांकि ये सभी एडिटेड वर्जन्स थे, पर पॉपुलर भी रहे.
हाल ही में शहनाज गिल के बिग बॉस के घर में हुए एक कन्वर्सेशन पर रैप निकाला गया. ''त्वाडा कुत्ता टॉमी साडा कुत्ता कुत्ता'', यह लाइन अब लोगों के जुबान पर चढ़ा रहता है. इस रैप को भी यशराज मुखाते ने बनाया है जो जमकर वायरल हो रहा है.