शर्लिन चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. राज कुंद्रा के पोर्न केस में शर्लिन चोपड़ा पुलिस की गवाह बन गई हैं. माना जा रहा है कि वह कोर्ट में राज कुंद्रा के खिलाफ गवाही देने वाली हैं. शर्लिन चोपड़ा के एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने से लेकर उनके ट्रांसफॉर्मेशन तक कई बातें हैं, जो लोग नहीं जानते. आइए हम आपको बताएं.
शर्लिन चोपड़ा को लेकर लम्बे समय से प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहें उड़ रही थीं. इन्हें लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि वह फैंस को बताना चाहती हैं कि उनकी जर्नी कैसी रही है. शर्लिन ने एक इंटरव्यू में यह बात भी मानी थी कि वह अपनी सर्जरी करवा चुकी हैं.
अपनी सर्जरी से पहले की तस्वीरों में शर्लिन को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. उस समय उनके फैंस ने इस बात को मानने से मना कर दिया था कि तस्वीर में दिख रही गोलू-सी क्यूट लड़की शर्लिन ही हैं. शर्लिन ने सर्जरी के बारे में कहा था, 'कॉस्मेटिक सर्जरी में लोगों की जिंदगी बदलने की ताकत है.'
उन्होंने कहा, 'पहले मैंने कॉन्टैक्ट लेंस लगाए. फिर मैं अपने फ्लैट ब्रेस्ट से बोर हो गई, तो मैंने इम्प्लांट करवा लिये. एक चीज के बाद दूसरी हुई और फिर मेरा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन है. अगर एक सर्जरी आपको अपने शरीर से प्यार करवाती है और कहलवाती है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं, तो फिर यह अच्छी है.'
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर अपने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने का इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि कुंद्रा ही उनके इस इंडस्ट्री में आने की वजह थे. शर्लिन चोपड़ा, राज कुंद्रा के साथ काम करती थीं.
जांच में पता चला है कि शर्लिन चोपड़ा को एक फिल्म करने के लिए 30 लाख रुपये दिए जाए थे. उन्होंने अभी तक राज कुंद्रा के साथ 15 से 20 प्रोजेक्ट्स में काम किया है. शर्लिन के अलावा पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा को एडल्ट इंडस्ट्री में आने का कारण बताया था.
शर्लिन और पूनम के अलावा राज कुंद्रा संग गहना वशिष्ठ ने भी काम किया हुआ है. बता दें कि शर्लिन चोपड़ा रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कुछ वजह तुम हो, दिल बोले हड़िप्पा, माया संग अन्य फिल्मों में भी काम किया हुआ है.