scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Pornography Case: टॉपलेस, न्यूड शॉट्स से पहले साइन होता था कॉन्ट्रैक्ट, हुआ बड़ा खुलासा

मॉडल (प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • 1/8

राज कुंद्रा के पोर्न रैकेट से कनेक्शन के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं, जो चौंका देने वाले हैं. अब आजतक के हाथ एक मॉडल की कॉन्ट्रैक्ट कॉपी हाथ लगी है. इसमें कुछ और खुलासे सामने आए हैं. कैसे एडल्ट कंटेंट के लिए शूट किया जाता था. 

मॉडल (प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • 2/8

महिला की ये कॉन्ट्रैक्ट कॉपी पैनडेमिक पीरियड की है. मुंबई क्राइम ब्रांच का मगर इसमें कहना है कि एक्ट्रेस और यंग मॉडल्स से ये कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाए गए मगर उनसे अनऑफिशियली ये कहा गया कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो उनका करियर खत्म हो जाएगा.

मॉडल (प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • 3/8

साथ ही उनसे ऐसा भी कहा गया था कि शूट को ब्लर किया जाएगा और एडल्ट कंटेंट पूरी तरह से नहीं दिखाया जाएगा. जबकी कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कहा गया है कि महिलाएं अपनी मर्जी से ऐसे कंटेंट पर काम करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement
मॉडल (प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • 4/8

क्या कहा गया है कॉन्ट्रैक्ट में-

कॉन्ट्रैक्ट में कहा है कि- मैं एक एडल्ट हूं और अपने सभी डिसीजन्स अपनी मर्जी से लेती हूं. मैं प्लीज मूवीज के लिए काम करती हूं जो ओटीपी प्लेटफॉर्म्स का जाना-माना चैनल है. मुझे पता है कि इन सीरीज में टॉपलेस और फुल ब्लैक न्यूड शॉट्स होते हैं. मैं इसे अपनी मर्जी से करती हूं क्योंकि मैं अपने सारे डिसीजन्स खुद लेती हूं. मुझे पता है कि मेरे न्यूड शूट्स स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से हैं और फिल्म में उसे एडिट नहीं किया जाएगा.

मॉडल (प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • 5/8

मैं मैच्योर हूं और अपने सारे निर्णय खुद लेती हूं. मुझे पता है कि पैनडेमिक सिचुएशन में शूट करना रिस्की हो सकता है. इसलिए मैं चैनल को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भेज रही हूं.

मॉडल (प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • 6/8

शूटिंग के दौरान सारे प्रिकॉशन्स लिए जाएंगे और शूटिंग के बाद भी मेरा मेडिकल किया जाएगा. अगर शूटिंग के बाद मुझे कुछ होता है तो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स समेत इस मूवी से जुड़ा कोई भी मेरी क्षति का जिम्मेदार नहीं होगा.

मॉडल (प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • 7/8

मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिसर्स का ऐसा मानना है कि मेकर्स ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि किसी भी महिला को ये शूट्स करने के लिए फोर्स नहीं किया गया बल्कि वे खुद इन फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं. 
 

मॉडल (प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • 8/8

मगर क्राइम ब्रांच उसी समय ये भी कह रही है कि इन एक्ट्रेस को अनऑफिशियली ये कहा गया था कि अगर वे इन फिल्मों में काम नहीं करेंगी तो फिर उनका करियर खत्म हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement