फिल्म साहो में बाहुबली प्रभास के साथ दिखीं एक्ट्रेस एवलिन शर्मा इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एवलिन के इंस्टा प्रोफाइल पर उनकी बेटी के साथ कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए एवलिन इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
एवलिन तस्वीर में अपनी बेटी को फीड करा रही हैं. एवलिन कैमरा की तरफ देख स्माइल कर रही हैं. फोटो में एवलिन ने बेटी का चेहरा छिपा रखा है. बेटी संग एवलिन की इस खूबसूरत फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एवलिन ने कैप्शन में लिखा- जैसे ही आप सोचते हैं आपने एक रूटीन सेट कर लिया है. तभी वो कलस्टर फीडिंग शुरू कर देती है. इस पोस्ट के जरिए एवलिन ने मदर लाइफ को दिखाने की कोशिश की है.
एवलिन की इस फोटो को यूजर्स ने एडोरेबल बताया है. एक्ट्रेस की बेटी को क्यूट कहा है. ये तस्वीर मां और बेटी के खूबसूरत बॉन्ड को दिखाती है. जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है.
एवलिन इंस्टा पर बेटी संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस का यह पहला बच्चा है. नवंबर 2021 में एवलिन ने बेटी को जन्म दिया. एक्ट्रेस ने 15 मई 2021 को तुषान भिंडी से शादी की.
एवलिन जर्मन मॉडल हैं. वे कई हिंदी मूवीज में दिखी हैं. एवलिन ने अमेरिकन फिल्म टर्न लेफ्ट से 2006 में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में एवलिन ने फिल्म From Sydney with Love से करियर की शुरुआत की थी.
एवलिन रणबीर कपूर- दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी में काम कर चुकी हैं. इसके बाद एवलिन नौटंकी साला, यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, हिंदी मीडियम, जैक एंड जिल, साहो जैसी मूवीज में दिखी हैं.
एवलिन शर्मा ने कई फिल्मों में काम तो किया है लेकिन वो बॉलीवुड में अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं. एवलिन ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग और कैमियो रोल भी किया है. काम से ब्रेक लेकर एवलिन फिलहाल मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.