बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में ही टीवी की दुनिया में अपना करियर शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म रॉक ऑन भी बेहद कम उम्र में की थी. वे उस दौरान केवल 20 साल की थी. एक्ट्रेस को करियर में स्टार्ट तो शानदार मिली मगर बीच में एकदम गायब सी हो गईं.
अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. वे मनोज बाजपेयी संग वेब सीरीज सायलेंस में नजर आई हैं. हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कीं.
एक्ट्रेस से जब शादी के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि- मेरी फैमिली ने मेरी परवरिश जिस तरह से की है उस लिहाज से मैं शादी को अपने लिए सेफ और कन्फर्टेबल नहीं मानती हूं. मैं तब शादी कर सकती हूं जब मैं अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रही होंगी या फिर जीवन में कुछ ठीक नहीं चल रहा होगा. हम बहुत ही हंबल फैमिली से आते हैं और मेरे लिए यहां तक पहुंच पाना एक बहुत बड़ी बात है.
मैं ये दावे के साथ कह सकती हूं कि मैं इस प्रोफेशन में बिना किसी गॉडफादर की मदद से आई हूं. मैंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में जगह बनाई है. मेरे परिवार वालों ने मेरी स्पेस की रिस्पेक्ट की है और कभी भी मुझे शादी के लिए फोर्स नहीं किया. यहां तक कि किसी ने शादी का जिक्र भी नहीं किया.
जब मेरी सहेलियां शादी के बारे में बात कर रही होती हैं कि उनके घर में शादी की बात चलनी शुरू हो चुकी है तो मैं बहुत शॉक हो जाती हूं. ये मेरे लिए जरा ऑड होता है क्योंकि मेरे पैरेंट्स तो इस बारे में कभी बात नहीं करते हैं.
वैसे भी में ऑन स्क्रीन ना जाने कितनी बार मैं शादी कर चुकी हूं. शायद अब ये बहुत हो चुका है. जो भी लड़का मेरे लिए होगा उसे अभी से बहुत प्रिपेयर होना पड़ेगा. मैं अपने टर्म्स पर लाइफ जीना पसंद करती हूं. मुझे आजादी इतनी ज्यादा पसंद है कि मैं उसके लिए शादी को ठुकरा भी सकती हूं. कुछ साल बाद मैं शादी करने के बारे में सोच सकती हूं. मगर शर्त यही है कि कोई परफेक्ट मेरे जीवन में आए.
बता दें कि प्राची देसाई रॉकऑन, वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, तेरी मेरी कहानी, एक विलन, रॉकऑन 2 और कॉर्बन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा छोटे पर्दे की तरफ रुख करें तो प्राची देसाई कसम से, कसौटी जिंदगी के, झलक दिखला जा, सीआईडी और नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं.