scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'फिल्म के लिए समझौते की थी शर्त', प्राची देसाई ने सुनाई कास्टिंग काउच की दास्तां

प्राची देसाई
  • 1/7

सीरियल कसम से घर-घर में पहचान बनानी वालीं प्राची देसाई, टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. प्राची ने महज 17 साल की उम्र में ही टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. कई अन्य टीवी सेलेब्स की तरह वह भी सिल्वर स्क्रीन पर छाने का सपना देखा करती थीं. इस सपने को पूरा करने के लिए प्राची देसाई ने बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि उनका सफर मुश्किलों भरा रहा है. 

प्राची देसाई
  • 2/7

बॉलीवुड में प्राची की पहली फिल्म 2008 में आई रॉक ऑन थी. इसके बाद वह बोल बच्चन और अजहर और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में नजर आईं और फिर वह इंडस्ट्री से लगभग गायब हो गईं. अब प्राची देसाई ने खुलासा किया कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.

प्राची देसाई
  • 3/7

इस बात का खुलासा हाल ही में प्राची देसाई ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने कहा, ''मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था, जिसके लिए मुझे निर्देशक ने समझौता करने के लिए कहा था. मैंने इसके लिए साफ मना कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद तो डायरेक्टर ने मुझे फोन करके दोबारा इस बात के लिए राजी करने की कोशिश की थी, तब फिर मैंने उन्हें कहा कि मुझे आपकी फिल्म नहीं करनी है.''

Advertisement
प्राची देसाई
  • 4/7

बता दें कि इससे पहले प्राची बॉलीवुड में काम ना मिलने को लेकर बातचीत कर चुकी हैं. फिल्मों में अपने गैप को लेकर प्राची ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे लगता है कि हर कोई Wait-and-Watch गेम खेल रहा था. क्योंकि उस समय फिल्मों के लिए टेलीविजन कलाकारों को इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता था. दूसरी बात, हम सभी ने देखा है कि बॉलीवुड में ज्यादातर सिर्फ फिल्मी परिवारों के साथ ही काम होता है, तो ये भी एक कारण था.'

प्राची देसाई
  • 5/7

इसके अलावा प्राची देसाई ने अपने शादी के प्लान पर भी बात की थी. उन्होंने कहा, ''मेरी फैमिली ने मेरी परवरिश जिस तरह से की है उस लिहाज से मैं शादी को अपने लिए सेफ और कन्फर्टेबल नहीं मानती हूं. मैं तब शादी कर सकती हूं जब मैं अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रही होंगी या फिर जीवन में कुछ ठीक नहीं चल रहा होगा. हम बहुत ही हंबल फैमिली से आते हैं और मेरे लिए यहां तक पहुंच पाना एक बहुत बड़ी बात है. कुछ साल बाद मैं शादी करने के बारे में सोच सकती हूं. मगर शर्त यही है कि कोई परफेक्ट मेरे जीवन में आए.''

प्राची देसाई
  • 6/7

इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने को लेकर प्राची ने कहा, ''मैं ये दावे के साथ कह सकती हूं कि मैं इस प्रोफेशन में बिना किसी गॉडफादर की मदद से आई हूं. मैंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में जगह बनाई है. मेरे परिवार वालों ने मेरे स्पेस की रिस्पेक्ट की है और कभी भी मुझे शादी के लिए फोर्स नहीं किया. यहां तक कि किसी ने शादी का जिक्र भी नहीं किया. जब मेरी सहेलियां शादी के बारे में बात कर रही होती हैं कि उनके घर में शादी की बात चलनी शुरू हो चुकी है तो मैं बहुत शॉक हो जाती हूं. ये मेरे लिए जरा ऑड होता है क्योंकि मेरे पैरेंट्स तो इस बारे में कभी बात नहीं करते हैं.''

प्राची देसाई
  • 7/7

बता दें कि प्राची देसाई रॉक ऑन, वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, तेरी मेरी कहानी, एक विलन, रॉकऑन 2 और कॉर्बन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा छोटे पर्दे की तरफ रुख करें तो प्राची देसाई कसम से, कसौटी जिंदगी के, झलक दिखला जा, सीआईडी और नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं. लंबे समय के बाद फिल्म 'साइलेंस: कैन यू हियर इट' से उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. 

फोटो क्रेडिट- @prachidesai / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement