बिग बॉस ओटीटी शुरू हो चुका है. इस बार शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है और इस बात का भी जिक्र किया गया है कि शो में खूब सारा बोल्ड कंटेंट होगा. अभी तो शो की शुरूआत ही हुई है. बोल्ड कंटेंट का तो पता नहीं मगर पहले दिन ही शो में कंटेस्टेंट्स के बीच बातों-बातों में एक बड़ा खुलासा भी हो गया.
शो में प्रतीक सेहजपाल ने कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है. उसके बाद आती हैं एक्ट्रेस उर्फी जावेद. इसी दौरान प्रतीक के बारे में बात करते हुए उर्फी कहती हैं कि वे प्रतीक को इस वजह से जानती हैं क्योंकि वे उनकी दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड थे.
उर्फी की बात सुनकर वे गेस करने लगते हैं कि वे किसकी बात कर रही हैं. तभी पवित्रा का नाम सामने आता है और इस बात का खुलासा होता है कि बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट संग बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट प्रतीक सेहजपाल का अफेयर रह चुका है.
प्रतीक भी इस बात को कुबूलते नजर आते हैं. इसके बाद जब करण जौहर इसका कारण पूछते हैं तो प्रतीक कहते हैं कि पवित्रा संग उनकी बनती नहीं थी. दोनों ही बहुत ज्यादा लड़ते थे.
एक्टर ने कहा कि दोनों बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव हो गए थे. दोनों चीजें तोड़ने लगे थे. प्रतीक के मुताबिक कभी-कभी तो उन्होंने गुस्से में खुद को ही नुकसान पहुंचा दिया था. काफी ज्यादा टॉक्सिक रिलेशनशिप हो गया था.
बता दें कि पवित्रा पुनिया पिछले साल बिग बॉस का हिस्सा थीं. वे इस दौरान एजाज खान संग अफेयर की वजह से चर्चा में रही थीं. दोनों इस दौरान क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते नजर आए थे. सलमान खान को भी दोनों की बॉन्डिंग अच्छी लगी थी.
दोनों बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी शानदार बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. पवित्रा पुनिया तो एजाज के घरवालों के साथ भी काफी फैमिलियर हो गई हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही एजाज खान के पिता से भी मुलाकात की थी.