एक्ट्रेस लीजा हेडन अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी फेज को फुल एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस की फोटोज हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. अब हाल ही में लीजा ने बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं. फैंस ने लीजा की इन तस्वीरों में उनके बॉडी वेट और स्ट्रेच मार्क्स पर भी दिलचस्पी दिखाई है. लीजा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
रस्टी रेड कलर की बिकिनी पहने सिर पर बड़ी-सी हैट लगाए लीजा सूरज की रोशनी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर बताया कि उनकी ये फोटोज उनके पति डिनो ललवानी ने ली है.
लीजा की फोटोज में देखें तो वे हर तरह से फिट नजर आ रही हैं. उनका वजन भी कहीं से बढ़ा नजर नहीं आ रहा है. इसपर उन्हें फॉलो करने वाली फैंस ने उत्सुकता दिखाते हुए उनसे उनके स्किन केयर रूटीन के बारे में पूछा.
एक यूजर ने लिखा- 'एक भी स्ट्रेच मार्क नहीं, मुझे लगता है आपको जेनेटिकली ये आशीर्वाद मिला है, या फिर इसके पीछे कोई सीक्रेट स्किन केयर रूटीन है, प्लीज शेयर'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आपके शरीर पर कहीं भी वेट गेन नजर नहीं आ रहा, कैसे'.
अन्य फैंस ने भी लीजा की तारीफ की है. एक ने लिखा- 'परफेक्ट प्रेग्नेंट बॉडी'. दूसरे ने लिखा- 'लीजा हेडन आपके पैर देखकर तो कोई भी होश खो दे और आपका परसोना आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. आप सच में प्रेरणादायक हैं'. पर सेलेब्स भी प्रेग्नेंसी में लीजा की मेंटेन्ड बॉडी को देखकर हैरान हैं. नरगिस फाखरी लिखती हैं- 'ये पैर'.
बता दें लीजा तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. लीजा और डिनो के पहले से दो बेटे लियो और जैक हैं. एक्ट्रेस ने एक क्यूट-सा वीडियो जारी कर बताया था कि वे प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने वीडियो में बेबी के जेंडर का खुलासा भी किया था.
उन्होंने कहा था- 'मैं यहां आकर आप सभी से बात करने की सोच रही थी, बताना चाहती थी कि इस वक्त मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है. अब तक आलस के कारण मैं नहीं आई थी, इस तरह के मेरे बर्ताव के लिए कोई और बहाना नहीं है'.
वीडियो में उनका बेटा जैक आता है फिर आगे लीजा उससे पूछती है कि मां के पेट में क्या है. इसपर जैक ने मम्मी लीजा की थर्ड प्रेग्नेंसी का हिंट देते हुए कहा- 'छोटी बहन'. इस तरह लीजा ने बेटे के साथ मिलकर जिंदगी की आने वाली खुशियां सभी के साथ साझा की थी.