मोस्ट गॉर्जियस और ब्यूटीफुल मॉम-टू-बी सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोनम ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है, तब से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने अब अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके फैंस की खुशियों को डबल कर दिया है.
फैशन डीवा सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नए सुपर सिजलिंग अवतार में अपनी ग्लैमरस और स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं. सोनम अबू जानी -संदीप खोसला की व्हाइट ड्रेस में किसी अप्सरा की तरह चार्मिंग लग रही हैं.
व्हाइट साटिन इंडोवेस्टर्न आउटफिट में सोमन कपूर के लुक को उनकी डार्लिंग सिस्टर रिया कपूर ने स्टाइल किया है. सोनम इस लुक में वाकई बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सोनम ने अपनी इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ गोल्डन लॉन्ग नेकपीस कैरी किया है और छोटे ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को डिफाइन किया है.
सोनम कपूर ने व्हाइट क्लासी ड्रेस के साथ अपने मेकअप को भी खास रखा है. काजल और आईलाइनर के साथ उन्होंने अपनी आंखों को स्मोकी लुक दिया है. स्ट्रेट मिडिल पार्टेड हेयर लुक में सोनम डीवा लग रही हैं.
सोनम हर तस्वीर में इतने ग्रेस के साथ पोज दे रही हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. सोनम की तस्वीरों में अदाएं, नजाकत और एटीट्यूड हर चीज का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है.
सोनम सभी तस्वीरों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं. सोनम की फोटोज का बैकग्राउंड भी बेहद क्लासी है, जो उनके लुक को काफी अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रहा है.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोनम के नए अवतार पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. प्रेग्नेंट सोनम का डिवाइन लुक हर किसी को मदहोश कर रहा है. फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में So beautiful Sonam! 😍❤️, Beautiful, Lovely 😍😍😍😍😍 लिखकर सोनम की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
प्रेग्नेंट सोनम कपूर का डिवाइन लुक देखकर फैंस तो सच में क्लीन बोल्ड हो गए हैं. हमें यकीन है आपको भी एक्ट्रेस ने अपने इस अंदाज से जरूर इंप्रेस किया होगा.