बॉलीवुड की डिंपल गर्ल या कहें बबली गर्ल, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज 31 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला में 31 जनवरी 1975 को हुआ था. प्रीति जब 13 साल की थीं तब उनके पिता दुर्गानंद जिंटा एक कार एक्सीडेंट में चल बसे. इस हादसे में प्रीति की मां भी बुरी तरह घायल हो गई थीं. बचपन से ही इन हादसों को देखती आईं प्रीति, खुद भी दो बार मौत के मुंह से बाल-बाल बची थीं. आज उनके जन्मदनि पर हम एक्ट्रेस के साथ हुए उन हादसों पर एक नजर डालेंगे जो प्रीति के लाइफ में टर्निंग प्वाइंट साबित हुए.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में प्रीति जिंटा ने अपने साथ हुए एक भयावह हादसे का जिक्र किया था. उन्होंने 2004 में आए सूनामी का आंखों देखा हाल बयान किया था. सूनामी में प्रीति ने अपने बेहद करीबी दोस्तों को गंवा दिया था.
एक्ट्रेस ने बताया- मैं उस सूनामी में मौत के बेहद करीब थी. मैं उस वक्त फुकेट में थीं. मेरे ज्यादातर दोस्त उस सूनामी में गुजर गए. बस मैं अकेली थी जो जिंदा बची. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. वो बहुत मुश्किल समय था.
सूनामी के भयानक लहर में अपनों को खोना प्रीति की जिंदगी के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट था. एक्ट्रेस ने खुद इस पर चर्चा की. उन्होंने कहा- मैं वापस सोचते हुए आई कि मैं क्यों बच गई. तो इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी जिंदगी के साथ वहीं करना चाहिए जो मैं सच में चाहती हूं.
इस घटना के बाद ही प्रीति ने इंडियन प्रीमियर लीग ज्वाइन किया था. प्रीति जिंटा ने बताया- मैं ब्रेवरी अवॉर्ड्स के दौरान ललित मोदी से मिली. मैं इसकी ब्रैंड एंबेसडर थी और ललित मोदी का पूरा परिवार इसमें शामिल था. हम बाद में कॉफी पर मिले और उन्हें बताया कि मैं स्पोर्ट्स स्कूल खोलना चाहती हूं. स्पोर्ट्स स्कूल खोलना मेरा और मेरे पिता दोनों का सपना था. उस वक्त मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि स्पोर्ट्स स्कूल खोलने के लिए 1000 करोड़ रुपये की जरूरत है.
इसी के साथ प्रीति ने आगे कहा- जब IPL की बिडिंग हो रही थी तब उन्होंने (ललित मोदी) ने कॉल किया और आईपीएल ज्वाइन करने के बारे में पूछा. सभी ने मना कर दिया था पर मैंने इसपर सोचा. जब मुझे लगा कि मैं ये कर सकती हूं तो मैंने IPL के लिए हां कर दी.
मालूम हो कि प्रीति जिंटा ने 2008 में नेस वाडिया, मोहित बर्मन और अन्य के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के किंग्स इलेवन 20-20 क्रिकेट टीम की ओनरशिप ली. 2009 तक प्रीति IPL टीम की ओनरशिप वाली इकलौती महिला और यंगेस्ट ओनर थीं. आज भी वे अपनी टीम के साथ मैच में नजर आती हैं. पिछले साल दुबई में हुए आईपीएल 20-20 में भी भी प्रीति शामिल हुई थीं.
सूनामी से पहले भी प्रीति ने एक और घटना का सामना किया था, जिसमें वे बाल-बाल बची थीं. ये हादसा भी 2004 में ही हुआ था. दरअसल, श्रीलंका के कोलंबो में टेंपटेशन कॉन्सर्ट में प्रीति जिंटा भी अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के साथ थीं. अचानक वहां हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में प्रीति व दूसरे सेलिब्रिटीज ने मौत को बेहद नजदीक से देखा.
प्रीति के पर्सनल लाइफ पर चर्चा करें तो एक्ट्रेस ने 29 फरवरी 2019 को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर जीन गुडएनफ के साथ शादी कर ली. उनकी शादी लॉस एंजेलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में संपन्न हुई थी.