scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कजिन की शादी पर जमकर श्रद्धा कपूर ने किया डांंस, अनिल कपूर का दिखा झक्कास अंदाज

प्रियांक की शादी
  • 1/7

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने कजिन भाई प्रियांक शर्मा की शादी में जमकर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस के मजेदार वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

प्रियांक की शादी
  • 2/7

अब प्रियांक ने हाल ही में मुंबई में फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इस मौके पर अनिल कपूर से लेकर श्रद्धा कपूर तक, कई सेलेब्स ने जमकर डांस भी किया और खूब एन्जॉय करते भी दिख गए.

प्रियांक की शादी
  • 3/7

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में श्रद्धा काफी कूल अंदाज में दिखाई दे रही हैं. आंखों पर काला चश्मा लगा एक्ट्रेस थिरकती दिखाई दे रही हैं. वहीं अनिल भी पद्मिनी कोल्हापुरी संग डांस करते दिख रहे हैं.

Advertisement
प्रियांक की शादी
  • 4/7

दोनों अनिल और श्रद्धा का अंदाज ट्रेंड कर गया है. वैसे इन दोनों के अलवा परिवार के दूसरे करीबी रिश्तेदार भी इस खास मौके पर खूब मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं.

प्रियांक की शादी
  • 5/7

वायरल फोटोज में जैकी श्रॉफ भी प्रियांक और परिवार संग पोज दे रहे हैं. उनका अंदाज भी सभी को इंप्रेस कर गया है. एक्टर का वैडिंग आउटफिट भी ध्यान खींचने वाला है.

प्रियांक की शादी
  • 6/7

मालूम हो कि प्रियांक ने चार फरवरी को शजा मोरानी संग कोर्ट में शादी की थी. इसके बाद मालदीव में दोनों ने क्रिश्चियन वैडिंग भी खूबसूरत अंदाज में पूरी की. वहां से भी कपल की कई फोटोज ट्रेंड करती दिखीं.

प्रियांक की शादी
  • 7/7

वहीं अब मुंबई में इस कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी कर ली है. खुद प्रियांक ने कई सारी फोटोज शेयर कर बताया है कि उनके लिए ये लम्हा हमेशा यादगार और बेहतरीन रहने वाला है.

Photo Credit- Priyank Instagram

Advertisement
Advertisement