श्रद्धा कपूर के कजिन और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और प्रोड्यूसर करीम मोरनी की बेटी शिजा मोरनी से शादी कर ली हैं. दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे.
शिजा और प्रियांक की शादी शिजा मोरनी के जुहू स्थित घर पर हुई. इस शादी में परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्तों को बुलाया गया था. शादी में इंडस्ट्री के कई जाने-माने स्टार्स नजर आए.
प्रियांक की मां पद्मिनी कोल्हापुरे की खुशी देखते ही बन रही थी. पद्मिनी ने बेटे की शादी के लिए खूबसूरत साड़ी पहनी थी. प्रियांक खुद सफेद कुर्ता पजामा और येलो/गोल्डन नेहरू जैकेट पहने नजर आए तो वहीं उनकी दुल्हन शिजा मोरनी ने खूबसूरत गोल्डन साड़ी पहनी थी.
इस शादी में श्रद्धा कपूर सफेद लहंगा पहने नजर आईं. श्रद्धा का अंदाज देते ही बन रहा था. वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सेरेमनी की एंट्रेंस पर श्रद्धा ने पैपराजी के लिए पोज भी किया.
श्रद्धा के कथित बॉयफ्रेंड और सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा भी प्रियांक और शिजा की शादी में शरीक हुए थे. इस सेरेमनी में वह श्रद्धा के साथ चलते नजर आए. रोहन ने ब्लू कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना था.
शादी में श्रद्धा के माता-पिता शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे भी पहुंचे थे. शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे का परिवार काफी करीब है. ऐसे में प्रियांक को आशीर्वाद देने और उनकी खुशियों में शरीक होने के लिए कपूर परिवार सबसे आगे था.
शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर इस शादी के लिए अंडरड्रेसड नजर आए. उन्होंने कैजुअल टी-शर्ट के साथ ट्राउजर और जैकेट पहनी थी. सिद्धांत और प्रियांक अच्छे दोस्त हैं.
प्रियांक शर्मा और शिजा मोरनी की शादी में अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर भी पहुंचे थे. कोविड को ध्यान में रखते हुए अनिल ने पैपराजी के सामने भी मास्क ना हटाना सही समझा.
एक्ट्रेस जूही चावला और भाग्यश्री शादी में अच्छा बॉन्ड शेयर करती नजर आईं. दोनों अपने पार्टनर्स के साथ प्रियांक की शादी में पहुंची थीं. हालांकि दोनों ने खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ पोज किया. बता दें कि भाग्यश्री और प्रियांक की मां पद्मिनी कोल्हापुरे बहुत अच्छी दोस्त हैं.
पूनम ढिल्लों भी पद्मिनी कोल्हापुरे की अच्छी दोस्त हैं. इसके चलते पूनम भी प्रियांक शर्मा और शिजा मोरनी की शादी में पहुंची थीं. पूनम ने इस मौके पर ग्रीन कलर का शानदार सूट पहना था.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी प्रियांक शर्मा और शिजा मोरनी की शादी में पहुंचे थे. गुरूवार शाम हुई शादी में सनी ब्लैक शर्ट और जीन्स पहने दिखे.
फिल्म नोटबुक के एक्टर जहीर भी दोस्त प्रियांक शर्मा की शादी में पहुंचे थे. जाहिर ने यहां ग्रे रंग का पायजामा और येलो कुर्ता पहना था.