एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पूरे 5 साल बाद अपने भाई सिद्धार्थ के साथ रक्षाबंधन मनाया. उन्होंने भाई और मां मधु के साथ राखी सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर कीं.
राखी के लिए प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी. जिस पर ब्लैक कलर से एम्ब्रॉयडरी हो रही थी. ये ड्रेस Verb पर Pallavi Singhee की है. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक बूट्स कैरी किए.
उन्होंने ड्रेस के साथ खूबसूरत सा नेकपीस और चूड़िया भी कैरी की. उन्होंने बालों को ओपन रखा और लिपस्टिक के साथ लुक कंप्लीट किया.
क्या आप जानते हैं कि प्रियंका की इस ड्रेस की कीमत क्या है? प्रियंका ने जो Pelica Embroidered Dress पहनी वो Verb की वेबसाइठ पर 25,760 की है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी की है. निक जोनस के साथ प्रियंका की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी. उनकी शादी खूब चर्चा में रही.
वर्क फ्रंट पर हाल ही में फरहान अख्तर ने प्रोजेक्ट जी ले जरा की अनाउंसमेंट की. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल निभा रही हैं. प्रियंका के साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं.
इससे पहले प्रियंका को द व्हाइट टाइगर और द स्काई इज पिंक में देखा गया. दोनों ही फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.