ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने सोमवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर इनकी कथित गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय ने कई रोमांटिक फोटोज शेयर कर फैन्स को डेटिंग के बारे में हिंट दिया.
दोनों की ये फोटोज देखकर साफ जाहिर होता है कि वे एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ संग खुद की कई फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने 'बू' बुलाया. साथ ही नीलम ने सिद्धार्थ की कुछ पुरानी फोटोज भी शेयर कीं.
फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "कुछ फीलिंग्स ऐसी होती हैं, जिन्हें बयां करने के लिए आपके पास शब्द नहीं होते. आप इन्हें नाम देना सीख जाते हैं, जब आपको कोई सिखाता है तो- माजा दोहता, हैप्पी बर्थडे बू, इंसान के रूप में सनशाइन."
नीलम की इस पोस्ट पर सिद्धार्थ ने कॉमेंट करते हुए रिएक्शन दिया. सिद्धार्थ ने हार्ट इमोजीज बनाईं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने फायर इमोजीज बनाईं. साथ ही हार्ट और ताली बजाने वाली भी इमोजी बनाईं.
पिछले साल 2020 में सिद्धार्थ चोपड़ा को नीलम संग एक इवेंट में स्पॉट किया गया था, तभी से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में थीं. खबरें यह भी आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है.
हालांकि, बाद में नीलम ने सभी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. नीलम की लेटेस्ट पोस्ट से जाहिर हो रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. फैन्स इनकी डेटिंग को लेकर कयास लगाने लगे हैं.
बता दें कि नीलम उपाध्याय ने साल 2012 में फिल्म 'मिस्टर 7' से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद यह फिल्म 'एक्शन 3डी' में नजर आईं. बाद में इन्होंने कई तमिल फिल्में भी कीं.