पांच सालों के बाद आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा संग रक्षाबंधन मना लिया है. प्रियंका ने रक्षाबंधन के दिन स्पेशल पोस्ट में इसके बारे में बताया है. प्रियंका चोपड़ा ने छोटे भाई के साथ इस दिन की ढेरों फोटोज शेयर कर खुशी जताई है.
अपनी फोटोज के कैप्शन में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उनके भाई के साथ उन्होंने 5 सालों के बाद समय बिताया है. प्रियंका ने लिखा, '5 सालों में पहली बार हम दोनों रक्षाबंधन पर साथ हैं. मैं तुमसे प्यार करती हूं छोटे भैया सिद्धार्थ चोपड़ा. साथ ही मेरे बाकी अभी भाइयों को राखी की बधाई. आप सब जहां-जहां हो मैं राखी भेज रही हूं और अपने गिफ्ट्स का इंतजार कर रही हूं. मिमी की तरफ से प्यार.'
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को घर में मिमी नाम से बुलाया जाता है. उनके छोटे बहन-भाई उन्हें मिमी दीदी कहते हैं. गिफ्ट्स की बात करें तो सिद्धार्थ चोपड़ा ने बड़ी बहन को रक्षाबंधन के तोहफे के तौर पर एक कॉफी मग दिया है. इस मग पर लिखा है- मेरी बहन होना ही तुम्हारे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट है. लव यू.'
हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान प्रियंका के पास टेबल पर रखी मिठाई ने खींचा. विदेश में रक्षाबंधन मनाने के साथ प्रियंका ने भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाए. वैसे इंडियन रेसिपी की चर्चा इन दिनों प्रियंका के नए रेस्तरां में भी है.
प्रियंका चोपड़ा के राखी आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का बैलून स्लीव्स वाली मैक्सी ड्रेस को पहना था. इसमें ब्लैक डिजाइन बना था. उन्होंने गले में मैचिंग चोकर पहने थे और बालों को खुला छोड़ा था. भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ब्लू जींस और कैजुअल टी-शर्ट पहने थे, तो वहीं मां मधु चौपड़ ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी.
बता दें कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा लंदन में हैं. प्रियंका लंदन में काम के सिलसिले में रह रही हैं. कुछ समय पहले पति निक जोनस प्रियंका के साथ क्वालिटी टाइम बिताने गए थे. अब वह अपने कॉन्सर्ट टूर पर निकल गए हैं. टूर के पहले दिन प्रियंका ने निक और उनके भाइयों के लिए केक भेज उन्हें सपोर्ट किया था.
इस साल की शुरुआत में प्रियंका कुछ समय के लिए न्यूयॉर्क गई थी. ऐसे में उन्होंने अपने रेस्टोरेंट सोना में काफी समय बिताया था. इतना ही नहीं प्रियंका ने सोना रेस्टोरेंट में मां मधु चोपड़ा का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं.
प्रियंका चोपड़ा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह लंदन में सिटाडेल नाम की सीरीज की शूटिंग कर रही हैं. इस सीरीज में उनके साथ हॉलीवुड स्टार रिचर्ड मैडेन हैं. सीरीज अमेजन पर रिलीज होगी और इसका निर्देशन एवेंजर्स एंडगेम की डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं.
इसके अलावा प्रियंका मेट्रिक्स 4 और टेक्स्ट फॉर यू नाम की फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वह मां आनंद शीला की बायोपिक में भी काम कर रही हैं और मिंडी केलिंग के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगी. प्रियंका ने कुछ समय पहले अमेजन के साथ मल्टी मिलियन डॉलर डील को भी साइन किया था.