प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही में अपने रेस्टोरेंट सोना में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया. रेस्टोरेंट में उन्होंने साउथ इंडियन खाने से लेकर भारतीयों का पसंदीदा गोलगप्पे का स्वाद चखा.अपने इस एक्सपीरियंस को प्रियंका ने फैंस संग साझा किया है. तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर रेस्टोरेंट के एंट्रेंस से लेकर किचन तक की तस्वीर साझा की है. उनकी पहली तस्वीर में प्रियंका ब्लू शेड की शर्ट और लाइम कलर के पलाजो पैंट में गॉर्जियस लग रही हैं.
अपनी टीम और दोस्तों के साथ भी प्रियंका ने वक्त बिताया. उन्होंने अपने इंडियन क्यूजीन वाले रेस्टोरेंट से फेमस गोलगप्पा खाते हुए भी फोटो शेयर की है. उन्होंने खुद भी गोलगप्पे खाए और दूसरों को भी इसका चटपटा स्वाद चखाया.
प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट का किचन भी विजिट किया. इस तस्वीर में उनकी खुशी झलक रही है. वे खुश और साथ ही अपने काम से संतुष्ट नजर आ रही हैं.
फोटोज के साथ प्रियंका ने लिखा- 'यकीन नहीं हो रहा हैं फाइनली सोना में हूं और 3 साल के प्लानिंग के बाद हमारे प्यार भरी मेहनत को देख रही हूं. मेरा दिल सोना को बेहतरीन अनुभव बनाने वाले किचन जाने और टीम से मिलने को एक्साइटेड है.'
'मेरे प्राइवेट डाइनिंग रूम से लेकर मिमी के गॉर्जियस इंटीरियर्स, भारतीय कलाकारों के शानदार आर्ट (जो सेल के लिए है) और स्वादिष्ट खाना और ड्रिंक, सोना का एक्सपीरियंस बेहद यूनीक था और मेरे दिल का एक हिस्सा न्यूयॉर्क शहर में है.'
इससे पहले प्रियंका ने साउथ इंडियन खाने डोसा और सांभर की फोटो शेयर की थी. तस्वीरों से अंदाजा जा सकता है कि प्रियंका के रेस्टोरेंट में भारतीय खानों की वेराइटी मौजूद है.
रेस्टोरेंट के अलावा प्रियंका ने बिजनेस लाइन में भी अपना काम शुरू किया है. इंस्टाग्राम पर वे आए दिन अपने हेयर प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करती नजर आती हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस टारगेट स्टोर में इसके शैम्पू और अन्य प्रोडक्ट्स की सेल का जायजा लेने भी पहुंची थीं.
उनकी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिस्ड' कुछ महीनों पहले लॉन्च हुई है. इस किताब में प्रियंका ने निजी जिंदगी की कई सीक्रेट्स खोले हैं. अपने फिल्म करियर से जुड़े कई बातों का जिक्र प्रियंका ने अपनी बुक में किया है.