बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में आयोजित हुए BAFTA अवॉर्ड्स 2021 में बतौर प्रिजेंटर मौजूद थीं. अभिनय के अलावा अपने आउटफिट के लिए आए दिन चर्चा में बनी रहने वालीं प्रियंका ने British Academy of Film and Television Awards में भी काफी यूनिक आउटफिट लिया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं.
प्रियंका ने एक यूनिक जैकेट पहना हुआ था जिसमें उन्होंने अपना फोटोशूट कराया था. इस जैकेट में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. प्रियंका के साथ निक भी इस इवेंट में मौजूद थे जो कि ब्लैक आउटफिट में प्रियंका का साथ देते दिखाई पड़े.
BAFTA अवॉर्ड्स 2021 रॉयल एल्बर्ट हॉल में आयोजित किए गए थे और इस पूरे इवेंट के लिए प्रियंका ने कुल दो आउटफिट लिए थे. पहले अपीयरेंस के लिए वह पूरी तरह ब्लैक आउटफिट में थीं.
उन्होंने डच फैशन डिजाइनर रोनाल्ड वैन डेर कैम्प की सिल्क मिकाडो जैकेट पहनी थी. फुल स्लीव्स वाली इस जैकेट में डीप नेकलाइन रखी गई थी जो कि काफी कमाल की लग रही थी.
जो चीज इसे और भी खास बना रही थी, वो थी हाथों से बनाई गई एक मोतियों से सजी खूबसूरत तितली. उन्होंने एक डीप ब्लैक स्कर्ट के साथ इस जैकेट को पहना था. जहां तक सैकेंड अपीयरेंस की बात है तो प्रियंका ने मैंडारिन कॉलर वाली हॉट पिंक जैकेट इवेंट के रात वाले खास हिस्से के लिए पहनी थी.
इस जैकेट का फ्रंट साइड खुला रखा गया था और फ्लॉवर एम्ब्रॉयडरी वाली इस जैकेट के साथ प्रियंका ने हरैम ट्राउजर्स पहने थे. ये आउटफिट स्पैनिश लेबल पर्टेगाज का डिजाइन था. उन्होंने इसके साथ एक बीडेड नेकपीस और एयररिंग्स व फिंगर रिंग्स भी पहने जो कि बहुत खूबसूरत लग रहे थे.
प्रियंका चोपड़ा ने इन दोनों ही लुक्स में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जो फैन पेजों पर इन्हें जमकर शेयर किया जा रहा है. जहां तक उनकी इस कमाल की हॉटपिंक जैकेट की बात है तो यदि आप चाहें तो आप भी ये जैकेट खरीद सकते हैं.
हालांकि इस कमाल की जैकेट के लिए आपको तकरीबन 3915 यूरो चुकाने होंगे. यानि भारतीय मुद्रा के हिसाब से आपको तकरीबन 3,52,075.03 रुपये खर्च करने होंगे. जहां तक प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात है तो वह जल्द ही Text For You में काम करती नजर आएंगी.