प्रियंका चोपड़ा जोनस दुनिया की सबसे फैशनेबल सेलेब्रिटीज में से एक हैं. प्रियंका अपनी आउटफिट में कंफर्ट और ग्लैमर का मिश्रण रखती हैं. उनकी रेड कारपेट अपीयरेंस से लेकर विज्ञापनों तक हमने उन्हें बेहद खूबसूरत, सहज और स्टाइलिश गाउन पहने देखा है. एक बार फिर प्रियंका का बेमिसाल लुक सामने आया है.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा जोनस एक विज्ञापन में नजर आईं. इस विज्ञापन में एक्ट्रेस ने चेरी ब्लॉसम कलर की मिडी ड्रेस पहनी हुई है. यह ड्रेस ऑस्ट्रेलियाई फैशन हाउस Aje की है. यह ड्रेस सिल्क लिनन से बनी है, जिसमें बटन की डिटेल वाली बैक और फुल स्कर्ट है. कमर में कट-आउट्स हैं और बलून स्लीव्स हैं. ड्रेस की हिपलाइन में पॉकेट्स भी हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस की कीमत कितनी है तो बता दें कि यह 685 न्यूजीलैंड डॉलर्स यानी तकरीबन 36,008 रुपये की है. इस ड्रेस का नाम मिमोसा कटआउट मिडी ड्रेस है. प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने इस ड्रेस के साथ सिल्वर और गोल्डन ब्रेसलेट पहने थे. साथ ही उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ खुला छोड़ा था. उनकी ग्लोइंग स्किन पर मेकअप देखने लायक था.
बता दें कि कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा एक येलो कलर की खूबसूरत ड्रेस में नजर आई थीं. इस खूबसूरत ड्रेस को प्रियंका ने बंसत आने की खुशी में पहना था. फ्लेर वाली इस ड्रेस को बेहद पसंद किया गया था और इसके खूब चर्चे भी हुए थे. कहना पड़ेगा कि प्रियंका इसे पहनकर कमाल की लग रही थीं.
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने पति निक जोनस संग मिलकर इन दिनों भारत की आर्थिक मदद के लिए फंड जमा करने में लगी हुई हैं. उन्होंने गिव इंडिया के साथ मिलकर इस मुहीम की शुरुआत की है, जिसमें हॉलीवुड के बड़े स्टार्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा, मार्वल के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल में काम कर रही हैं. इस सीरीज में उनके साथ गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडेन होंगे.
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, टेक्स्ट फॉर यू और मेट्रिक्स 4 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इन दोनों की शूटिंग को प्रियंका ने खत्म कर लिया है. इस साल प्रियंका ने अपने नाम के साथ लेखिका के टाइटल को भी जोड़ लिया है. उनकी मेमॉयर किताब Unfinished इस साल रिलीज हुई है और हिट भी रही है.
फोटोज: @priyankachopra / इंस्टाग्राम