प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर खुशियां बिखेरने में लगी हुई हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने येलो ड्रेस पहने अपनी एक खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए बसंत का स्वागत किया था. इस फोटो के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा था, ''इन दिनों सूरज की किरणें कुछ अलग ही असर दिखा रही हैं.''
प्रियंका चोपड़ा की इस खूबूसरत फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और यह चर्चा का विषय बनी हुई है. Emilio Pucci's RTW (Ready-To-Wear) Resort 2021 कलेक्शन की इस ड्रेस को पहनकर प्रियंका चोपड़ा ने अपने लंदन स्थित घर में इस फोटो को खिंचवाया है.
प्रियंका की इस येलो स्लीवलेस ड्रेस की कीमत 6,085 डॉलर्स यानी 4,46,346 रुपये हैं. वी नेक लाइन की इस ड्रेस में सेल्फ-टाईड वेस्ट बेल्ट है. मैक्सी स्टाइल की इस ड्रेस में फ्रिल डिटेल्स हैं और इसकी हल्की स्कर्ट इसे फेयरीटेल लुक देती है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से लंदन में हैं. वह अपनी फिल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग और अन्य काम के लिए यहां आई थीं. हालांकि कोरोना लॉकडाउन के चलते यहीं रह गईं. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं.
इस हॉलीवुड वेब सीरीज को एवेंजर्स एंडगेम की डायरेक्टर जोड़ी रुसो ब्रदर्स बना रहे हैं. इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा, गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ काम कर रही हैं. सीरीज के सेट्स से उनकी कुछ फोटोज सामने आई थीं, जहां दोनों कॉस्ट्यूम पहने और हार्नेस से टंगे नजर आए थे.
ये सीरीज अमेजन प्राइम पर आएंगी. मालूम हो कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और सास-ससुर केविन और डिनीस जोनस संग मिलकर होली भी मनाई थी. अपनी फोटोज को शेयर करते हुए निक और प्रियंका ने फैंस को होली की बधाई दी थी.
प्रियंका चोपड़ा के नाम सफलता के साथ-साथ विवादों भी जुड़ रहे हैं. कुछ समय पहले ओपरा संग इंटरव्यू में धर्मों के बारे में जानने की उनकी बात पर उनका मजाक उड़ाया गया था. इससे पहले एक पत्रकार ने प्रियंका पर ऑस्कर्स नॉमिनेशन के लिए क्वॉलिफिएड होने को लेकर सवाल उठाए थे, जिसका एक्ट्रेस ने मुहतोड़ जवाब भी दिया था.