प्रियंका चोपड़ा उन दमदार और शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटती हैं. प्रियंका फैशन वर्ल्ड में न्यू ट्रेंड सेट करने के लिए कुछ न कुछ नया ट्राई करती रहती हैं. अब देसी गर्ल के नए अंदाज से फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
प्रियंका ने हाल ही में न्यू यॉर्क में अपनी मचअवेटेड सीरीज द मैट्रिक्स रिसरेक्शन प्रेस टूर के पहले दिन का शेड्यूल कंप्लीट किया. लंदन में सिटाडेल की शूटिंग पूरी करते ही प्रियंका मैट्रिक्स रिसरेक्शन को प्रमोट करने न्यू यॉर्क आ गई हैं.
द मैट्रिक्स रिसरेक्शन के प्रेस वीक के पहले दिन प्रियंका ने बॉस लेडी लुक कैरी करके सभी को इंप्रेस किया. प्रियंका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वो व्हाइट एंड ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने अपनी इस ड्रेस के साथ व्हाइट हील्स कैरी की हैं और अपने मेकअप को रॉजी पिंक रखा है. प्रियंका के इस लुक में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान फैंस का अपनी ओर खींचा है, वो है एक्ट्रेस का यूनीक हेयर स्टाइल.
प्रियंका ने अपने इस लुक के साथ अपने बालों में हेयर एक्टेंशन की मदद से बेहद लंबी चोटी बनाई है. फोटोज में प्रियंका अपनी लंबी चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
प्रियंका की इन तस्वीरों को महज 2 घंटे में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई प्रियंका के लुक की तारीफ कर रहा है.
द मैट्रिक्स रिसरेक्शन की बात करें तो इसमें दमदार एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. फिल्म को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज है.