प्रियंका चोपड़ा भले ही भारत से दूर हैं लेकिन उन्होंने अमेरिका के लॉस एंजलिस में ही अपना छोटा-सा भारत बसा लिया है. अमेरिका में रहते हुए प्रियंका और उनका विदेशी परिवार भारतीय त्योहारों को धूमधाम से मनाते हैं. ऐसे में अब उनकी होली 2022 सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं.
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने लॉस एंजलिस में अपने घर पर होली सेलिब्रेट की. इस बढ़िया सेलिब्रेशन में उनके देसी-विदेशी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. इस पार्टी में निक के भाई केविन और फ्रैंकलिन ने भी जमकर एन्जॉय किया.
निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर अपने होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक रंग-बिरंगे पॉपकॉर्न खाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने घरवालों और मेहमानों को मस्ती करते और एक दूसरे पर रंग डालते दिखाया है. वीडियो के बीच में निक, प्रियंका को Kiss करते हैं. वीडियो में प्रियंका पिचकारी से निक को पानी मारती भी दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर ढेरों फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह बच्चों संग बात करती, होली खेलती और निक जोनस को Kiss करती नजर आ रही हैं. साथ ही प्रियंका ने एक ग्रुप फोटो को भी शेयर किया है. इसमें उनके साथ सभी मेहमानों को होली के रंगों में रंगे देखा जा सकता है.
निक और प्रियंका के दोस्तों ने भी होली सेलिब्रेशन की वीडियो और फोटोज को शेयर किया है. इनमें प्रियंका और बाकी सभी को खुशी से उछलते-कूदते देखा जा सकता है. प्रियंका पिछले कुछ दिनों से रोम में थीं. वह होली के लिए लॉस एंजलिस वापस लौटी हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जनवरी के महीने में बेटी का स्वागत किया है. बच्ची का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ है. अभी तक दोनों ने बच्ची को लेकर कोई बात नहीं की है और ना ही उसका चेहरा दुनिया को दिखाया है.
जनवरी में प्रियंका और निक ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर कर बेटी के जन्म का ऐलान किया था. दोनों ने यह भी कहा था कि वह बेहद खुश हैं और इस खुशी के मौके पर प्राइवेसी चाहते हैं. इसके कुछ समय बाद दोनों को बाहर घूमते हुए देखा गया था.