scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा को इन 2 ड्रेसेज ने किया था परेशान, हाथ जोड़कर संभाला

प्रियंका चोपड़ा
  • 1/9

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का जादू बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के भी सिर चढ़कर बोलता है. प्रियंका को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ रेड कारपेट लुक्स के लिए भी जाना जाता है. हम सभी ने प्रियंका को खूबसूरत और ग्लैमरस आउटफिट्स में देखा है. अब प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि उनके लिए किन आउटफिट्स को सम्भालना सबसे ज्यादा मुश्किल था. 
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 2/9

अपने हालिया इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया की उनके अभी तक के सबसे असहज आउटफिट्स कौन से थे. प्रियंका ने मॉडलि‍ंग बहुत पहले शुरू की थी और 18 साल की उम्र में उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज जीता था. इसके बाद 2016 में ऑस्कर्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया था. प्रियंका ने हमेशा से ही फैन्स को आउटफिट गोल्स दिए हैं. जब भी वह अपने बेस्ट ऑउटफिट में बाहर निकलती हैं, लोगों को दीवाना बना देती हैं. 
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 3/9

लेकिन बाकी सभी की तरह प्रियंका चोपड़ा को भी अपने बहुत से आउटफिट्स में असहज महसूस होता है. पीपल मैगजीन से बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि उनकी मिस वर्ल्ड ड्रेस ने उन्हें काफी परेशान किया था. प्रियंका ने कहा, 'साल 2000 में मैंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और मेरी ड्रेस मुझपर टेप की गई थी. लेकिन ताज जीतने तक मैं इतनी परेशान हो गई थी कि मेरी पूरी टेप बाहर निकल गई थी.''
 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा
  • 4/9

उन्होंने कहा, ''मैं इस बात से बहुत परेशान थी और जब भी वॉक करती तो नमस्ते के स्टाइल में हाथ जोकर चलती. लोगों को कहा कि मैं नमस्ते कर रही हूं, लेकिन मेरे लिए मेरी ड्रेस को अपनी जगह पर बनाए रखने का वही तरीका था.''
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 5/9

प्रियंका का दूसरा सबसे असहज ड्रेस था राल्फ लॉरेन का वेलवेट मेट गाला 2018 गाउन. उन्होंने कहा, 'वो ब्लड रेड कलर का राल्फ लॉरेन का बनाया बेहद खूबसूरत ऑउटफिट था, जिसके साथ एक हुड भी था. लेकिन उस ऑउटफिट के अन्दर मैंने जो कॉर्सेट पहना था, मुझसे उसमें सांस भी नहीं ली जा रही थी. मुझे लगा जैसा उसने मेरी पसलियों की शेप बदल दी है.'
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 6/9

प्रियंका ने आगे बताया, 'मेरे लिए उसे पहकर बैठना भी मुश्किल था. डिनर के समय मैं मुश्किल से बैठ पाई थी. जाहिर है कि मैं उस रात ज्यादा खा भी नहीं पाई थी.'' बता दें कि प्रियंका चोपड़ा का ये राल्फ लॉरेन लुक फैन्स को खूब पसंद आया था. 
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 7/9

प्रियंका इन दिनों अपने काम में व्यस्त हैं. हाल ही में वह जर्मनी में अपनी फिल्म मैट्रिक्स 4 की शूटिंग करके वापस घर लौटी हैं. इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर केआनु रीव्स लीड रोल में हैं. हालांकि प्रियंका के रोल की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 8/9

जर्मनी से वापस आने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ करवा चौथ मनाया. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. 

प्रियंका चोपड़ा
  • 9/9

फोटोज: प्रियंका चोपड़ा ऑफिसियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement