प्रियंका चोपड़ा जोनस ग्लोबल स्टार हैं और लंबे समय से कई अमेरिकन रियलिटी शोज में नजर आती रही हैं. हाल ही में उन्होंने पॉपुलर शो 'द एलेन शो' में वर्चुअल तौर पर शिरकत की. इस दौरान प्रियंका ने जोनस ब्रदर्स में से अपने फेवरेट टिक टॉक स्टार का खुलासा किया. वैसे तो निक जोनस उनके पति हैं पर जब बात पसंदीदा टिक टॉक स्टार की आती है तो यहां प्रियंका ने निक की जगह उनके छोटे भाई का नाम लिया.
द एलेन शो में ट्रूथ एंड ड्रिंक गेम के दौरान प्रियंका से शो की होस्ट एलेन डिजेनरस ने पूछा कि टिक टॉक पर वे कौन से जोनस ब्रदर को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं. इसपर प्रियंका ने बिना समय लिए फैंकी जोनस का नाम लिया. एलेन भी यह सुनकर हैरान हो गईं. हालांकि उन्होंने इसपर फेशियल एक्सप्रेशन के अलावा अन्य कुछ रिएक्शन नहीं दिया.
मालूम हो कि फ्रैंकी जोनस प्रियंका के सबसे छोटे देवर हैं. वे निक जोनस, जो जोनस और केविन जोनस में भाई हैं और चौथे नंबर पर आते हैं. फ्रैंकी टिक टॉक पर काफी मशहूर हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बड़ी तादाद में है.
वहीं शो की बात करें तो शो में प्रियंका चोपड़ा ने काफी कुछ और भी जानकारी साझा की. प्रियंका ने हाल ही में हॉलीवुड सिंगर सेलीन डियोन संग अपना प्रोजेक्ट पूरा किया है. द एलेन शो में एक्ट्रेस ने सेलिन के गाने को गाकर भी सुनाया.
प्रियंका से जब पूछा गया कि उन्हें कॉल करने वाली लास्ट सेलिब्रटी कौन था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि लिली सिंह. लिली सिंह ने उन्हें अपने शो में आने के लिए धन्यवाद दिया था. बता दें हाल ही में प्रियंका की हॉलीवुड मूवी 'वी कैन बी हीरोज' रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रियंका ने शानदार काम किया है. उन्होंने अमेरिकी लहजे में खुद को पूरी तरह से ढालने की कोशिश की है.
इसके अलावा राजकुमार राव और आदर्श गौरव के साथ उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर भी रिलीज हो चुकी है. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. फिल्म में तीनों एक्टर्स के काम को जबरदस्त सराहा गया है.
उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स पर गौर करें तो वे रिचर्ड मैडन स्टारर हॉलीवुड मूवी सिटाडेल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिलम में सैम ह्यूगन, सेलीन डियोन, रसल टॉवे, ओमिद जलीली भी हैं.