बॉलीवुड और हॉलीवुड के पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तलाक की खबरों ने उनके फैंस को हैरान-परेशान कर दिया था. तलाक की अफवाहों के बीच 23 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर ;जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट; शो रिलीज किया गया. फैमिली रोस्ट शो में जोनस ब्रदर्स को उनकी पार्टनर्स ने ज्वॉइन किया था. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को जमकर रोस्ट किया.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को रोस्ट करते हुए निक और अपने बच्चों के बारे में भी जोक क्रैक किया, जिसे सुनकर एक पल के लिए हर कोई हैरान हो गया था.
'निक जोनस रोस्ट' के एक सेगमेंट के दौरान प्रियंका ने कहा कि निक के बड़े भाइयों के बच्चे हैं. केविन जोनस की दो बेटियां हैं और जो जोनस की भी एक बेटी है. प्रियंका ने कहा कि वो और निक फैमिली में अकेले ऐसे कपल हैं, जिनके बच्चे नहीं हैं. लेकिन इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने जो कहा उसे सुनकर निक समेत सभी की सांसें एक पल के लिए थम सी गईं.
प्रियंका ने कहा- हम अकेले ऐसे कपल हैं, जिनके बच्चे नहीं हैं. इसलिए मैं यह अनाउंस करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. निक और मैं एक्सपेक्ट कर रहे हैं....लेकिन कुछ सेकेंड का गैप लेकर प्रियंका आगे कहती हैं- आज रात ड्रंक होने के लिए और कल सोने के लिए.
प्रियंका के इस मजाकिया अंदाज से हर कोई इंप्रेस हो जाता है और हंसने लगता है, लेकिन निक जोनस कुछ पल के लिए शॉक्ड हो जाते हैं. निक का उतरा हुआ चेहरा देखकर प्रियंका ने उनसे कहा-जब मैंने यह कहा तो आपका चेहरा देखने लायक था. प्रियंका की बात पर निक ने जवाब दिया- हां मैं थोड़ा कंसर्न हो गया था.
वहीं शो के दौरान प्रियंका ने निक और अपने एज गैप पर भी उन्हें रोस्ट किया. प्रियंका ने कहा- 'निक और मेरे बीच 10 साल का एज डिफरेंस है, और 90 के दशक के कई पॉप कल्चर रिफरेंस हैं जो वो नहीं समझता है और मुझे उसे समझाना पड़ता है. जो कि ठीक है क्योंकि हम एक दूसरे को कुछ बातें सीखाते हैं. उसने मुझे टिक टॉक चलाना सिखाया और मैंने उसे दिखाया कि एक कामयाब एक्टिंग करियर कैसा होता है.
बता दें कि एपिसोड के दौरान प्रियंका के अलावा निक के भाइयों ने भी उन्हें काफी रोस्ट किया. लेकिन फिर भी एपिसोड की पूरी लाइमलाइट प्रियंका चोपड़ा ने लूट ली.